Masur Dal Price : अरहर के बाद मसूर दाल की कीमतों में उछाल… जमाखोरी करने वालों को सरकार की हिदायत

Masur Dal Price : अभी सब्जियों की दाम से थोड़ी राहत ही मिली थी कि दाल के बढ़ते दाम ने एक बार फिर से लोगों को डराना शुरू कर दिया है। मंगाई से मानो आम लोगों का नाता सा हो गया है। कुछ दिन पहले जिस तरह से टमाटर के बढ़ते दाम ने लोगों के रंगत उड़ा दिए थे।

उसी प्रकार दाल के बढ़ते दाम भी अब एक फिर से लोगों की जेब पर असर डाल सकते है। त्योहार के सीजन आते ही अरहर के डाल के साथ साथ अब मसूर के दाल (Masoor Daal) के कीमतों में भी उछाल देखने को मिल रही है। दाम में उछाल के कारण सरकार ने होर्डिंग करने वालों को कड़ी चेतावनी दी है।

बता दे के केंद्र सरकार ने सभी स्टोकहोल्डर्स (Stockholder) के लिए मसूर दाल के स्टॉक का खुलासा करना अहम कर दिया है। अब दाल के व्यापार करने वालों को हर फ्राइडे को वेबसाइट पर आ कर मसूर दाल के स्टॉक का खुलासा करना होगा।

खाद्य उपभोक्ता मंत्रालय ने सभी स्टेकहोल्डर्स को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है की https://fcainfoweb.nic.in/psp इस वेबसाइट (Website) पर जाकर मसूर दाल (Masoor Daal) के स्टॉक (Stock) का खुलासा सभी को करना होगा। अगर किसी के पास इसका स्टॉक पाया जाएगा तो इसे जमाखोरी माना जायेगा और जमा करने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कंज्यूमर अफेयर सचिव रोहित कुमार ने दामों के समीक्षा के दौरान विभाग को मसूर दाल के स्टॉक बढ़ाने के आदेश दिए हैं।

सरकार की ओर से जमाखोरों को सख्त चेतावनी

रोहित कुमार सिंह (Rohit Kumar Singh) ने कहा है की कनाडा (Canada) और अफ्रीका (Africa) से अरहर (Arhar daal) और मसूर के दाल (masoor Daal)का एक्सपोर्ट बढ़ते जा रहा है। कुछ लोग देश के हित के खिलाफ जाकर बाजार में दाल की कीमतों को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा है की ऐसे लोगों पर सरकार कड़ी नजर बनाए हुई है। साथ ही यह भी कहा है कि किसानों और उपभोक्ताओं के हितों का ख्याल में रखते हुए विभाग ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने में ज़रा भी नहीं हिचकेगी इसके खिलाफ काम करेगा उसपर निगरानी रखी जायेगी और सख्त करवाई की जाएगी।