1 फरवरी को बदल जायेंगे BANK से जुड़े कई सारे नियम, जानिए- आपकी जेब पर कितना असर पड़ेगा?

डेस्क : अगर आप भी बैंक से जुड़े किसी काम को करने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है, क्योंकि 1 फरवरी से कई सारे बैंकों के नियम बदलने वाले हैं, अगर आपका भी खाता SBI, PNB और बैंक ऑफ बड़ौदा में है तो यह खबर को बारीकी से पढ़ ले, क्योंकि इन बैंकों के बहुत सारे नियम में बदलाव हुआ है, जैसे की BOB अपने चेक से पेमेंट संबंधित नियम और SBI- PNB अपने ग्राहकों के लिए पैसों के लेनदेन से संबंधित बदलाव करने जा रहे हैं। चलिए विस्तार से जानते हैं।

मालूम हो की 1 फरवरी का दिन देश के लिए काफी खास माना जाता है, क्योंकि इस दिन देश का आम बजट पेश किया जाता है, ऐसे में आपके जीवन पर कई ऐसे प्रभाव पड़ेंगे, जिन्हे आपको अपनी रोज मर्रा की जिंदगी में शामिल करना होगा, वहीं अगर SBI के नए नियम की बात करें तो अब 2 लाख से 5 लाख के बीच IMPS ट्रांजेक्शन करने पर अब 20 रुपये के साथ GST भी वसूलेगा, PNB ने EMI या कोई दूसरा ट्रांजेक्शन अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस न होने की वजह से फेल होने पर जुर्माना के तौर पर 250 रुपये लेने का फैसला किया है। अभी तक पीएनबी ₹100 वसूल रहे थे।

अगर बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक के नए नियम की बात करू तो ग्राहकों के 1 फरवरी से चेक क्लीयरेंस से जुड़े नियमों में बदल जाएंगे, अब 1 फरवरी से चेक पेमेंट के लिए ग्राहकों को पॉजिटिव पे सिस्टम फॉलो करना होगा, यानी चेक से जुड़ी जानकारी भेजनी होगी, तभी चेक क्लीयर होगा, ये बदलाव 10 लाख से ऊपर के चेक क्लीयरेंस के लिए मान्य है।