वित्त मंत्री ने किया बड़ा ऐलान- सुनकर खुशी से झूम उठी करोड़ों महिलाओं, जानें – क्या होगा फायदा

महिलाओं के हक के लिए खूब सशक्त योजनाएं चलती है। सभी लोग अपनी छोर से महिलाओं के हक के लिए आवाज बुलंद करते रहते हैं। देश के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने एक ऐसा ऐलान किया है जिसको सुनकर देश की महिलाएं खुश हो जाएगी।

दरअसल, निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने देश के सभी प्राइवेट और सरकारी बैंकों (Private Banks And Government Banks) को महिला सम्मान बजट प्रमाणपत्र योजना (Mahila Samman Savings Certificate Scheme) जारी करने के निर्देश दिए हैं।

वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने महिला सम्मान बचत सर्टिफिकेट योजना (Mahila Samman Savings Certificate) को लागू करने एवं इसकी खरीद बिक्री करने की अनुमति देश में स्थित सभी बैंकों को दे दी है। इसके बाद आप किसी भी बैंक से इस योजना को खरीद सकते हैं। इसके लिए अब सिर्फ आपको पोस्ट ऑफिस (Post Office) पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है। आप किसी भी बैंक के कोई भी ब्रांच से खरीदना चाहते हैं वहां से अब खरीद सकते हैं।

दरअसल 27 जून को वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) के आर्थिक विभाग (Finance Department) ने ऑनलाइन गैजेटेड नोटिफिकेशन (Online Gazetted Notification) जारी करके इसकी जानकारी दी। इस नए नियम को लागू करने के पीछे सरकार का कहना है कि बचत प्रमाण पत्र योजना (Mahila Samman Savings Certificate) को लड़कियों महिलाओं तक आसानी से पहुंचाने के लिए यह कदम उठाया गया है।

इस कदम से दूरदराज इलाके से लेकर शहर की लड़कियों एवं महिलाओं को फायदा पहुंचेगा। सरकार ने यह भी कहा कि अब लोग आसानी से इस योजना का लाभ उठा सकेगी

महिला बचत प्रमाण पत्र योजना (Mahila Samman Savings Certificate) वित्तीय वर्ष 2023 24 (Financial Year 2023-24) का बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री (Finance Minister) ने इस योजना की घोषणा की थी। वित्त मंत्री (Finance Minister) ने अपने भाषण में कहा था देश की महिलाओं में बचत को लेकर जागरूकता पैदा करने एवं बचत सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए इसकी शुरुआत की गई है। यह योजना 1 अप्रैल से डाक विभाग में उपलब्ध है। अभी तक कोई भी महिला इसे डाक विभाग से खड़ी सकती थी।

अगर कोई महिला इस योजना को खरीदती है तो इसमें जमा राशि पर 7.5% दर से तिमाही आधार पर ब्याज मिलेगा। इसका मतलब अगर प्रभावी ब्याज दर की बात करें तो लगभग 7.7% हो जाएगी।