PAN Card : क्या खो गया आपका पैन कार्ड? सिर्फ 10 मिनट में करें डाउनलोड, जानें- ये तरीका

PAN card: आधार कार्ड के साथ-साथ पैन कार्ड (PAN card) भी आज बेहद जरूरी दस्तावेज बन चुका है. टैक्स और वित्त से संबंधित कामों के लिए पैन कार्ड महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में भूमिका निभाता है. अगर यह हो जाए या कहीं गायब हो जाए तो आपको पहले की समस्या का सामना करना पड़ जाता है. बैंक से संबंधित कामों को पूरा करने में समस्या आने लगती है.

चाहे कोई भी लोन लेना हो या बैंक में खाता खुलवाना ओपन करवाना हो, आज महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में जाना जाता है. अगर आपका भी पैन कार्ड कई दिनों से गायब हो चुका है तो आप बिल्कुल घबराएं नहीं और पैन कार्ड का डुप्लीकेट कॉपी बनवा सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे ?

जल्द बन जायेगा डुप्लीकेट कॉपी

पैन कार्ड खो जाने या गायब हो जाने पर आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है. हालांकि, अगर आपको लगता है कि आपका पैन कार्ड नहीं मिलने वाला है तो इसके लिए आपको पुलिस के पास एफआईआर दर्ज करवा देना चाहिए. ताकि परमानेंट अकाउंट नंबर यानि पैन कार्ड का कोई गलत इस्तेमाल कभी भी ना कर सके. जबकि कार्ड खराब हो जाने पर आपको इसका डुप्लीकेट कॉपी बनवा लेना चाहिए इसे लेकर आयकर विभाग की ओर से भी इजाजत दी गई है. आइए जानते हैं आप कैसे डुप्लीकेट कॉपी बनवा सकते हैं?

यहां से करें अप्लाई

  • डुप्लीकेट कॉपी बनवाने के लिए सबसे पहले आप TIN-NSDL आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • यहां पहुंचने के बाद आपको आवेदन करने से संबंधित कई विकल्प देखने को मिलेंगे.
  • अब आपको पैन कार्ड का मॉडिफिकेशन का ऑप्शन सेलेक्ट कर लेना है.
  • इसके बाद फॉर्म में अपनी सभी जरूरी डिटेल्स को भर देना है.
  • यहां पर आपको एक टोकन नंबर जनरेट होगा जिसे रजिस्टर ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा.
  • जैसे ही आप ओटीपी इंटर करेंगे आपको 105 रुपए प्रोसेसिंग शुल्क जमा करना होगा.
  • इसके बाद आप प्रिंट पर क्लिक करके डुप्लीकेट पैन कार्ड कॉपी प्राप्त कर सकते हैं.