Gold Price Update : आज सस्ता हुआ सोना, चांदी के दाम स्थिर, जानें – क्या है नई कीमत

Gold Price Update : क्या आप भी हाल ही के दिनों में सोना-चांदी (Gold And Silver Price Update) खरीदने की प्लानिंग में हैं तो यह खबर आपके बड़े काम की साबित हो सकती है। जी हां.. Bankbazar.com की रिपोर्ट के मुताबिक आज यानी शुक्रवार को सोने (Gold Prices Update) के दाम घटे हैं। जबकि, चांदी (Silver Price Update) स्थिर है। तो अगर आज आपको सोने-चांदी खरीदने जाना है तो उससे पहले जानिए 22- 24 कैरेट सोने की कीमत..

आज 22 सितंबर को गोल्ड करीब ₹160 सस्ता हुआ है। जबकि, गुरुवार को मार्केट में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹58,940 प्रति 10 ग्राम थी, जो आज ₹160 घटकर ₹58,780 प्रति 10 ग्राम हो गई है। यही नहीं.. 22 कैरेट सोने की कीमत में भी ₹150 कम हुए हैं। ऐसे में आज शुक्रवार को 22 कैरेट गोल्ड की कीमत ₹55,980 प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो गुरुवार को ₹56,130 थी।

अगर, बात करे चांदी की तो आज सिल्वर के दाम में भी बदलाव हुआ है। गुरुवार को भी चांदी ₹78,000 रुपए प्रति किलो थी और आज भी चांदी 78,000 रुपए प्रति किलो ही बिकेगी। ऐसे में कह सकते हैं। सोना सस्ता हुआ और चांदी के भाव में कोई भी बदलाव नहीं हुआ।