Seed Fund Scheme : बस 1 यूनिक बिजनेस आइडिया सोचिए, चालू करने का पूरा खर्च उठाएगी सरकार….

Startup India Seed Fund Scheme : समय परिवर्तनशील होता है। ऐसा आप कई दफा सुने होंगे और इसमें सच्चाई भी है। जो आज है जरूरी नहीं कि कल वही रहेगा। और इसीलिए एक दूसरी कहावत भी आप इसके आगे पढ़ लीजिए जो बहुत मशहूर है। और वह कहावत है समय के साथ चलना चाहिए। एक समय था जब युवाओं के अंदर सरकारी नौकरी (Government Job) को लेकर काफी करेज था। लेकिन आज समय बदल गया है। हालांकि अभी भी सरकारी नौकरी के प्रति लोगों की रुझान अच्छी है।

लेकिन युवा एंटरप्रेन्योर (Entrepreneur) बनने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं। और इसी का नतीजा है कि पिछले कुछ साल से भारत में नए-नए स्टार्टअप (Startup) फल फूल रहे हैं। अब थोड़ी जोड़ आप अपने दिमाग पर डालिए और सोचिए कि एक युवा को स्टार्टअप (Startup) शुरू करने में सबसे बड़ा बाधक क्या हो सकता है?

जी हां, अगर आपका अंदेशा पूंजी है तो आप शत प्रतिशत सही है। यह समस्या किसी भी युवा को बिजनेस (Business) शुरू करने में सबसे बड़ा बाधक के रूप में सामने आ जाता है। स्टार्टअप (Startup) की दुनिया में भी कुछ ऐसा ही चल रहा है।

आए दिन मीडिया रिपोर्ट्स (Media Reports) पर नजर डालेंगे तो आपको ऐसे अनेकों उदाहरण देखने को मिल जाएंगे जहां उनके पास आइडिया तो है लेकिन स्टार्टअप (Startup) में लगाने के लिए पैसा नहीं है। सरकार अब ऐसे युवा जो स्टार्टअप्स (Startups) की दुनिया में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं उनकी इस समस्या को दूर करने की कोशिश कर रही है।

इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (India Prime Minister Narendra Modi) ने 16 जनवरी 2021 को स्टार्टअप इंडिया सीड फंड स्कीम (Startup India Seed Fund Scheme) नाम से एक योजना की शुरुआत की जो ऐसे युवाओं के निवेश में मदद करेगा।

पीएम मोदी (PM Modi) ने इस योजना की घोषणा स्टार्टअप इंडिया इंटरनेशनल समिट (Startup India International Summit) में की थी। इसके लिए डीपीआईआईटी (DPIIT) ने तकरीबन 945 करोड़ रुपए की कॉरपस (Corpus) भी बनाया था।

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप स्टार्टअप इंडिया (Startup India) के ऑफिसियल वेबसाइट (Official Website Of Startup India) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।