SBI Scheme : ये स्कीम डबल कर देगी पैसा, जानें- तगड़े ब्याज पर कितना मिलेगा रिटर्न…

SBI Scheme : यदि आपके पास कुछ एक्स्ट्रा पैसे पड़े हैं एवं आप इन पैसों को किसी सुरक्षित जगह पर गारंटीड रिटर्न के लिए इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो सरकारी बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) करवाना सबसे अच्छा निर्णय होगा।

पोस्ट ऑफिस एवं सरकारी बैंक जैसे कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (State Bank Of India) में फिक्स्ड डिपॉजिट करवाना उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन होता है जिन्हे अपने निवेश पर किसी तरह का कोई रिस्क नहीं चाहिए। SBI ऐसी ही एक स्कीम लेकर आया है जिसका नाम है ”SBI We-care”।

”SBI We-care” डिपॉज़िट स्कीम

SBI द्वारा चलाई जा रही यह स्कीम स्पेशल टर्म डिपॉजिट स्कीम है। यह खासतौर पर सीनियर सिटीजंस को ध्यान में रखकर बनाई गई है। इसमें निवेश करने वालों को उनके टर्म डिपॉजिट पर ऊपर से भी इंटरेस्ट प्राप्त होता है इसका मतलब डबल फायदा।

योजना से जुड़ी कुछ खास बातें

  • यह एक डोमेस्टिक टर्म डिपॉजिट है, जिसमें आप कम से कम 5 साल एवं अधिकतम 10 साल हेतु 2 करोड़ से कम की राशि इन्वेस्ट कर सकते हैं।
  • इस स्कीम में अभी 7.50% की दर से इंटरेस्ट मिल रहा है एवं इसी के साथ ही कार्ड रेट पर अलग से 30bps एडिशनल प्रीमियम भी मिल रहा है।
  • इसमें ब्याज मैच्योरिटी पर प्राप्त होता है। आपको इसमें लोन की सुविधा भी प्राप्त होती है।

कब तक डबल होगा पैसा?

इस योजना के तहत अगर आप 10 साल तक के लिए 5 लाख का निवेश रखते हैं, तो आपको दोगुने से अधिक राशि मिलेगी। देखें कैलकुलेशन-

आपका कुल इन्वेस्टमेंट- 5 लाख

रेट ऑफ इंटरेस्ट- 7.50%

टाइम पीरियड- 10 इयर्स

अनुमानित रिटर्न- 5,51,175

कुल वैल्यू- 10,51,175

SBI रिटेल डोमेस्टिक टर्म डिपॉजिट्स कैलकुलेटर

यदि आप “SBI We Care” के बेनिफिट को हटा दें और एक सामान्य इन्वेस्टर के लिए टर्म डिपॉजिट के रेट देखें तो बैंक 6.5% की दर से ब्याज दे रहा है।

आपका कुल निवेश- 5 लाख

रेट ऑफ इंटरेस्ट- 6.50%

टाइम पीरियड- 10

अनुमानित रिटर्न- 4,52,779

कुल वैल्यू- 9,52,779

इस बात का ध्यान रहे कि यह कैलकुलेशन इस आधार पर की गई है कि आपको पूरी निवेश अवधि के दौरान 7.5% एवं 6.5% की दर से ब्याज मिलेगा। मगर ध्यान रहे इन 10 सालों के दौरान बैंक अपनी ब्याज दरों में बदलाव भी कर सकता है।