बेहद खास है LIC का प्लान- किस्तों में जमा करें पैसा, मिलेगी दोगुना रकम! जानें- विस्तार से….

LIC : आपके सामने हर कोई व्यक्ति मेरे करने के बारे में सोच रहे हैं और लोग पारंपरिक तरीकों से छोड़ते हुए अब शेयर मार्केट और म्युचुअल फंड में निवेश कर रहे हैं। अगर आपको भी इक्विटी मार्केट में पैसा लगाकर अच्छा रिटर्न कामना है तो आप LIC की SIIP योजना में निवेश कर सकते है।

इसकी खासियत है कि इसी योजना में आपको किस्तों में पैसा जमा करना होगा और मैच्योरिटी के समय आपको लगभग दोगुनी रकम मिलने की संभावना होगी। आइये जानते है इसके फायदे….

इंश्योरेंस और इन्वेस्टमेंट दोनों

LIC की SIIP एक एक यूनिट-लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान है जिसमें म्यूचुअल फंड और जीवन बीमा दोनों का फायदा मिलता है। यूनिट लिंक इंश्योरेंस प्लान, वे योजनाएं होती हैं जिनमें निवेश की जाने वाली रकम को कंपनी इक्विटी, सरकारी बॉन्ड और सिक्योरिटीज में इन्वेस्ट करती है।

इस योजना में निवेश के लिए पॉलिसीधारकों को चार अलग-अलग फंड ऑप्शन मिलते है। इसमें बॉन्ड फंड, बैलेंस्ड फंड, सिक्योर्ड फंड और ग्रोथ फंड शामिल है। लेकिन इनके अपने रिस्क भी है। लेकिन आप एक फंड को सेलेक्ट करने के बाद इसे बदल भी सकते है।

सबसे ज्यादा रिटर्न आपको ग्रोथ फंड में मिलता है। इसमें 80 फीसदी रकम शेयर मार्केट में निवेश की जाती है जहाँ से आपको अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना होती है। इसके साथ बाजार का जोखिम भी जुड़ा रहता है।

कैसे डबल होगी रकम

इसमें आप 10, 15, 20 और 25 साल के लिए निवेश कर सकते है। अगर आप 10 साल के लिए निवेश करते है और ग्रोथ फंड को चुनते है तो हर साल 1,00,000 रुपये जमा करते है। इस हिसाब से 10 साल में 10 लाख रुपये जमा होंगे। मैच्योरिटी होने पर 15 फीसदी की एनएवी ग्रोथ के लिहाज से आपको कुल 19.3 लाख रुपये मिलेंगे। हालांकि, यह एक संभावित गणना है।

LIC ने SIIP को 2020 में लॉन्च किया तब NAV की वैल्यू 10 थी और वर्तमान में 16.43 है। इसका मतलब शुरुआत से अब तक 64.3% वृद्धि हुई है। इसके अलावा वार्षिक वृद्धि 23.55% रही है। दरअसल यूलिप प्लान में पॉलिसीधारक को NAV यानी नेट एसेट वैल्यू, दिए जाते हैं। जैसे-जैसे एनएवी की वैल्यू बढ़ती है उसी के आधार पर कुल आपके पास उपलब्ध कुल एनएवी से कैलकुलेशन करके रिटर्न निकाला जाता है।