LIC का धाकड़ स्कीम! महज एक प्रीमियम भुगतान पर, जिंदगीभर मिलेगी पेंशन, जानें- सबकुछ

LIC Saral Pension Yojana : किसी भी सरकारी नौकरी या फिर प्राइवेट नौकरी से रिटायरमेंट लेने के बाद लोगों के पास इनकम का स्रोत बंद हो जाता है. इसीलिए लोग रिटायरमेंट से पहले ही अपने बुढ़ापे के खर्च के लिए कुछ फंड इकट्ठा कर लेते हैं.

खासकर इस फंड को लोग पेंशन के तौर पर इकट्ठा करते हैं और इस पेंशन को इकट्ठा करने के लिए लोगों के पास कई ऑप्शन है. लेकिन खासकर लोग लिक को ही सुरक्षित मान कर विकल्प के तौर पर चुनते हैं जो अलग-अलग वर्ग के लोगों के लिए तमाम तरह की स्कीम ऑफर करती है.

दरअसल, लिक भी अपने लोगों के लिए एक शानदार स्कीम लिक सरल पेंशन योजना लाई है जो एक नॉन लिंक्ड एकल प्रीमियम व्यक्तिगत तत्काल वार्षिक स्कीम है. इसके तहत आप आसानी से निवेश कर सकते हैं तो आईए जानते हैं कि आप कितना और कितने समय के लिए निवेश कर कितना रिटर्न का सकते हैं?

क्या है प्लान ?

इस लीक सरल पेंशन योजना को आप अपनी पत्नी या पति के नाम पर अकेले शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक बार निवेश करना होगा. इसमें आपको पूरे जीवन पेंशन मिलता रहेगा पॉलिसी की शुरुआत के 6 महीने बाद कभी भी आप इसे सरेंडर भी कर सकते हैं. एलआईसी सरल पेंशन योजना में निवेश करने के लिए उम्र सीमा कम से कम 40 वर्ष से 80 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

कितना मिलेगा मासिक ?

इस योजना के तहत निवेश करने वाले लोगों को मिलने वाली पेंशन मासिक, तिमाही और सालाना के अलावा सालाना पेंशन तौर पर दी जाएगी. जिसमें मासिक तौर पर ₹1000, तिमाही पेंशन में ₹3000, छमाही पेंशन में ₹6000, सालाना पेंशन में ₹12000 दिया जाएगा. वहीं अगर आप इस पेंशन योजना के तहत 42 साल की उम्र में 30 लाख रुपए की इम्युनिटी खरीदना पसंद करते हैं तो आपको हर महीने 12,338 रुपए पेंशन के तौर पर दिया जाएगा.