7वे आसमान से औंधे मुँह गिरे सरसों का तेल- 1 लीटर तेल नया MRP जान झूम उठे ग्राहक…

cheap edible oil: महंगाई का सबसे ज्यादा असर खाने-पीने पर पड़ता है। ऐसे में घर में तेल की खपत को देखते हुए लोगों का ध्यान तेल के रेट पर भी बना रहता है। लेकिन खाद्य तेल को लेकर आपके लिए राहत की खबर है। खाद्य तेल के दाम में 10 रुपये की कमी दर्ज की गई है। अब आप 10 रुपये में सस्ता तेल खरीद सकेंगे। तेल की कीमतों में कटौती की घोषणा करते हुए बताया गया कि आने वाले सप्ताह से नए रेट की पैकिंग बाजार में उपलब्ध होगी।

10 रुपये प्रति लीटर की कटौती

मदर डेयरी के प्रवक्ता ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा कि धारा खाद्य तेल के सभी संस्करणों के अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) में 10 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती की जा रही है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खाद्य तेलों की गिरती कीमतों और सरसों जैसी तिलहनी फसलों की घरेलू स्तर पर उपलब्धता में सुधार को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।

नवीनतम दरों की जाँच करें

इसके साथ ही प्रवक्ता ने कहा कि धारा ब्रांड के खाद्य तेल अगले सप्ताह से नए एमआरपी के साथ खुले बाजार में उपलब्ध होंगे। कीमतों में कटौती के बाद 200 रूपये प्रति लीटर धारा रिफाइंड वनस्पति तेल है। इसके अलावा धारा की कच्ची घानी सरसो तेल और धारा सरसो तेल की कीमत क्रमशः 160 और 158 रुपए प्रति लीटर हो जायेगी। वहीं सूरजमुखी और नारियल का तेल भी सस्ता हुआ है। इससे धारा का रिफाइंड कुसुम तेल अब 150 रुपये प्रति लीटर और नारियल तेल 230 रुपये प्रति लीटर बिकेगा।