Jio ग्राहकों का जीता दिल! इन प्लान में 6 महीने तक OTT फ्री, मिलेगी 300mbps की स्पीड…

Jio : अगर आप भी हाई स्पीड इंटरनेट चाहते हैं और लंबी वैलिडिटी के बारे में सोच रहे हैं तो Jio Fiber के सेमी एनुअल यानी 6 महीने वाले प्लान का चुनाव कर सकते है। कंपनी द्वारा 6 महीने के सब्सक्रिप्शन के साथ आपको 15 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी दी जा रही है।

इस रिचार्ज प्लान में आपको 300mbps तक की अपलोड और डाउनलोड स्पीड मिल जाती है। आपको इसमें अनलिमिटेड डाटा के साथ फ्री कॉलिंग की सुविधा भी मिल रही है। इसके अलावा इन प्लांस में आपको नेटफ्लिक्स, जियो सिनेमा, प्राइम वीडियो और Disney+ Hotstar का भी फ्री एक्सेस मिल रहा है। तो आइये जानते है Jio Fiber के इन रिचार्ज प्लांस के बारे में विस्तार से……

100Mbps स्पीड वाला प्लान

Jio Fiber के 699 रुपए के प्लान में आपको 6 महीने की वैलिडिटी के लिए GST के अलावा 4194 रुपये देने होंगे। इसमें कंपनी ग्राहकों को 15 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी भी दे रही है। इस रिचार्ज प्लान में आपको अनलिमिटेड डाटा दिया जा रहा है। इस रिचार्ज प्लान में आपको अपलोड और डाउनलोड करने की स्पीड 100Mbps की मिलती है। Jio Fiber के इस बेस प्लान में आपको कोई भी OTT प्लेटफार्म का फायदा नहीं मिलता है।

150Mbps का प्लान

अगर आप 150Mbps स्पीड वाले प्लान का सब्सक्रिप्शन चाहते हैं तो 6 महीने के लिए आपको 5994 रुपये प्लस GST देनी होगी। इसमें आपको अनलिमिटेड डाटा मिलता है और 180 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है। इसमें आपको फ्री वॉयस कॉलिंग का फायदा भी मिल रहा है। इस प्लान में Jio Cinema के साथ Disney+ Hotstar, Amazon Prime Video, Zee5 और SonyLIV समेत कई शानदार OTT ऐप्स का एक्सेस दिया जा रहा है।

300Mbps वाला प्लान

अगर आप 300Mbps स्पीड वाला प्लान लेना चाहते है तो 6 महीने के सब्सक्रिप्शन के लिए आपको 8994 रुपये + GST देनी होगी। इसमें आपको 15 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी भी मिल रही है। Jio Fiber के इस रिचार्ज प्लान में भी आपको फ्री वॉइस कॉलिंग का फायदा मिल रहा है। इसमें आपको Jio Cinema, SonyLIV, Amazon Prime Video, Zee5, Disney+ Hotstar और Netflix (बेसिक) का फ्री एक्सेस मिल रहा है।