Investment Tips: रोज़ाना 50 रूपए की बचत करके करोड़पति बनने का मंत्र !… जान लीजिए बचत का यह शानदार फॉर्मूला

Investment Tips: जानिए सिर्फ 50 रूपए की बचत करने से बन सकते हो करोड़पति आज हम आपको एक आसान तरीके के बारे में विस्तार से बताएंगे।

इस दुनिया में ज्यादातर लोग परिश्रम, कड़ी मेहनत ओर एडि चोटी का ज़ोर लगाने के बाद भी अपने व्यापार के स्तर को ऊंचाईयों पर नहीं ले जा पाते हैं। अगर हमसे कोई बोलता है की करोड़पति बनना बहुत आसान है तो हम विश्वास नही करते हैं। क्योंकि हम एक ऐसे सिस्टम को फ़ॉलो कर रहे हैं जो केवल रोज़ी रोटी और छोटी सी बचत ही करवा पाता है। मगर आप 50 रूपए बचाकर म्यूचुअल फंड में एसआईपी के ज़रिए निवेश करके करोड़पति बन सकते हैं और आपका अमीर बनने का सपना पूरा हो सकता है… जानिए क्या है ट्रिक।

50 रूपए निवेश करने से बनें करोड़पति

अगर आप रोजमर्रा की जिंदगी में सिर्फ 50 रूपए कि बचत करेंगे तो आगे चलकर करोड़पति बन सकते हो। आपको बता दें कि हर कोई व्यक्ति म्यूचुअल फंड में निवेश करके अपने भविष्य को साकार बना सकता है। म्यूचुअल फंड में निवेश करने की कोई उम्र नहीं होती हर कोई व्यक्ति एसआईपी में निवेश करके रिटायरमेंट के बाद करोड़पति बन सकता है। जानकारों के अनुसार अपने करियर के शुरुआती दिनो से निवेश करने की आदत डाल लेनी चाहिए। अगर आप 25 वर्ष की आयु से निवेश शुरु कर दें तो रिटायरमेंट के बाद करोडों रूपए के मालिक बन सकते हो।

सिर्फ़ 6.3 लाख निवेश करने से करोड़पति बन जाओगे

जानकारों के अनुसार अगर किसी व्यक्ति ने 25 वर्ष कि आयु से रोज़ाना 50 रूपए बचाकर म्यूचुअल फंड (Mutul Fund) में एसआईपी (SIP) के जरिए निवेश करे है तो 60 साल की आयु तक आसानी से करोड़पति बन सकता है। जिसका मतलब है की निवेशक को 35 साल तक रोज़ाना 50 रूपए की बचत करनी होगी। हर दिन 50 रूपए की बचत करने से एक महीने में 1500 रूपए हो जाएंगे।

म्यूचुअल फंड में एक वर्ष औसतन 12-15 फीसदी रिटर्न को माना जाए तो 35 साल तक निवेशक ने 6.3 लाख रूपए निवेश करे हैं जिसमें 12.5 फीसदी रिटर्न मिलने पर निवेशक की जमा करी हुई रकम की वैल्यू एक करोड़ रूपए के पार हो जाती है। इसलिए म्यूचुअल फंड में निवेश करना बहुत अच्छा और सुरक्षित माना जाता है। इसमें उतार चढ़ाव आते रहते हैं मगर आपको म्यूचुअल फंड की रणनीति समझकर निवेश करना होगा।