LIC Scheme : महज ₹5000 के निवेश मिलेगा 65 लाख से ज्यादा का रिटर्न, जानें – स्कीम से जुड़ी खास बातें..

डेस्क : LIC द्वारा लोगों को कई योजनाएं प्रदान की जाती हैं। लोगों को अपनी जरूरत के हिसाब से अलग-अलग प्लान मिल सकते हैं। वहीं, इनमें कई ऐसे प्लान हैं, जिनके जरिए आप मोटी रकम का फंड भी बना सकते हैं। ऐसा ही एक प्लान है LIC का न्यू एंडोमेंट प्लान प्लान। एलआईसी का न्यू एंडोमेंट प्लान (LIC New Endowment Plan No.914) कई मायनों में खास है। इस प्लान के जरिए लंबी अवधि का निवेश किया जा सकता है और अच्छा रिटर्न भी हासिल किया जा सकता है। इसके साथ ही एलआईसी के इस प्लान में लोगों को रिस्क कवर भी मिलता है।

LIC New Endowment Plan की खास बातें

  • न्यूनतम आयु – 8 वर्ष
  • अधिकतम आयु – 55 वर्ष
  • न्यूनतम सम एश्योर्ड – 1 लाख रुपये
  • अधिकतम बीमा राशि – कोई सीमा नहीं
  • न्यूनतम अवधि – 12 वर्ष
  • अधिकतम – 35 वर्ष

ऐसे पाएं 65 लाख का फंड : अगर आपकी उम्र 30 साल है तो LIC के इस नए एंडोमेंट प्लान के जरिए आप 65 लाख रुपये का कॉरपस बना सकते हैं। अगर आप 30 साल की उम्र में यह प्लान ले रहे हैं तो बीमा राशि 19 लाख रुपये रखनी होगी। वहीं, कार्यकाल 30 साल रखना होगा। जिसके बाद पहले साल तक हर महीने करीब 5253 रुपये प्रीमियम के तौर पर जमा करने होंगे।

इतना रिटर्न : इसके बाद दूसरे साल से लेकर मैच्योरिटी तक हर महीने 5140 रुपए प्रीमियम के तौर पर जमा करने होंगे। इसके बाद 30 साल बाद यानी 60 साल की उम्र में मैच्योरिटी राशि मिलेगी. आपको मैच्योरिटी राशि के रूप में करीब 65,55,000 रुपये का रिटर्न मिलेगा।