LIC : अगर चाहिए 28 लाख रुपए तो यहां करें निवेश, ये रही पुरी जानकारी..

डेस्क : भारतीय जीवन बीमा निगम भारत की सबसे बड़ी सरकारी इंश्योरेंस कंपनी अपने कस्टमर्स के लिए बहुत से ऑफर्स पेश करते रहती है। LIC के पास वरिष्ठ नागरिकों से लेकर बच्चों सभी के लिए योजना है। इसकी पॉलिसी हर उम्र के व्यक्ति खरीद कर अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते है। इन्हीं स्कीमों में से एक है LIC की जीवन प्रगति प्लान इस स्कीम में आप हर रोज 200 रूपये तक निवेश कर 28 लाख रूपये का फंड जमा कर सकते है। यदि आप LIC के इन्वेस्टमेंट का प्लान बना रहे है तो फिर आप LIC की जीवन प्रगति प्लान को खरीद सकते है।

rupay

इस स्कीम में इन्वेस्टमेंट करने से जीवनभर सुरक्षा के साथ ही साथ एक बेहतर रिटर्न भी आपको मिलेगा। यदि आप इस स्कीम में रोजाना 200 रूपये जमा करते है यानी कि महीने के 6 हजार रूपये आप पूरे 20 वर्षो तक निवेश करते है तो मैच्योरिटी के पूरा होने पर आपको 28 लाख रूपये की राशि प्रप्त होगी। इसके साथ ही आपको रिस्क कवर भी मिलेगा।

LIC Scheme

इस पॉलिसी की अनोखी बात ये है कि इसमें इन्वेस्टमेंट करने वालों का रिस्क कवर हर 5 साल में बढ़ता है यानी आपकी मिलने वाली राशि हर 5 वर्ष में बढ़ जाएगी। यदि पॉलिसी धारक का निधनहो जाता है तो इंश्योरेंस की रकम, सिंपल रिवर्सनरी बोनस और फाइनल बोनस को जोड़कर एकसाथ भुगतान किया जाएगा। इस पॉलिसी की टर्म 12 वर्ष और अधिकतम 20 वर्ष होती है। इस पॉलिसी को 12 वर्ष से 45 वर्ष के लोग खरीद सकते है। इस पॉलिसी का प्रीमियम 3, 6, 9, 12 महिने के हिसाब से आप कर सकते है। इस पॉलिसी की निम्नतम सम एश्योर्ड 1.5 लाख रुपये है और अधिकतम की तो कोई सीमा ही नहीं है।