नहीं चुका पा रहे हैं Loan की किस्त, तो झटपट करें ये काम, मिल जायेगा छुटकारा!

बैंक द्वारा लोगों को उनकी जरूरत के अनुसार लोन (Loan) की सुविधा दी जाती है. लेकिन लोन देने से पहले बैंक लोगों से जुड़े कुछ जानकारी के बारे में जरूर पता लगती है. अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपको बैंक आसानी से लोन दे देती है.

लेकिन कई बार लोग लोन लेने के बाद उसे चुकाने पाते हैं. जिसकी वजह से उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ जाता है. अगर आप भी इसी तरह की समस्या से जूझ रहे हैं तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सोल्यूशन लेकर आए हैं जहां से आप छुटकारा पा सकते हैं.

मैनेजर से करें बात

अगर आप लोन (Loan) की किस्त नहीं चुका पा रहे हैं तो सीधे जाकर अपने बैंक मैनेजर से संपर्क कर उसे सारी समस्या को बताएं. इसके बाद बैंक मैनेजर आपकी बात को सुनकर आपका लोन की किस्त को चुकाने में या होल्ड करने में काफी हद तक मदद करेगा.

लोन रीस्ट्रक्चरिंग पर दें ध्यान

आज के समय में लोगों की स्थिति कभी भी खराब हो सकती है. जिसकी वजह से उन्हें उनकी लोन की किस्त चुकाने में कभी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इसीलिए आप अपने अनुसार लोन की किस्त को सेलेक्ट करें. ताकि आप अपनी बची हुई इनकम को ईएमआई के तौर पर जमा कर सके.

क्रेडिट पर करें बात

जब आपको कभी भी अपनी किस्त चुकाने में देरी हो तो आप अपनी क्रेडिट स्कोर को बचाने के लिए बैंक मैनेजर के पास जाकर एमी को होल्ड करवाएं या फिर अपने सुविधा अनुसार EMI को बनाएं ताकि आप उसे जमा कर लोन से छुटकारा पा सके.

कम कराएं EMI

कई बार लोग अपनी बजट को देखते हुए लोन की ईएमआई को अधिक करवा लेते हैं लेकिन मंथली खर्च और बजट न होने की वजह से उन्हें लोन की किस चुकाने में काफी मुश्किल आती है तो ऐसे में आप बैंक में जाकर लोन की किस्त को कम करवाकर उसे चुका सकते हैं.