Loan लेने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो जाए, तो उसके लोन का क्या होगा? आज जान लीजिए

Loan Recovery Update : लोगों की आर्थिक जरूरत को पूरा करने के लिए सभी बैंकों से लोन की सुविधा उपलब्ध कराई जाती हैं. कुछ लोग बेटा-बेटी की शादी के लिए तो कुछ लोग नई गाड़ी और घर खरीदने के लिए बैंक से पर्सनल लोन लेते हैं.

बैंक से लिए गए लोन की रकम को बैंक EMIs के तौर पर लोगों से वसूलती है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि अगर लोन की रकम भरने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो जाए तो उसे लोन की रकम को कौन चुकाएगा? तो आइए आज आपके इस सवाल का भी जवाब जानते है..

किसको चुकाना होगा बाकी का पैसा

  • लोन चुकाने से पहले इस बात को देखा जाता है कि व्यक्ति ने किस टाइप का लोन ले रखा था. जैसे की पर्सनल लोन, कार लोन, क्रेडिट कार्ड और होम लोन शामिल है.

पर्सनल, कार और क्रेडिट कार्ड लोन

अगर आपने किसी भी बैंक से इस तरह का लोन लिया है तो बैंक सबसे पहले आपके परिवार वालों से संपर्क करेगी. इसके बाद यह तय किया जाएगा की उसे संपत्ति को रखकर बकाया चुकाए जाएगा या फिर उसे जप्त किया जाएगा. वहीं पर्सनल और क्रेडिट लोन के लिए कोई भी बैंक किसी भी सदस्य के परिवार वालों से नहीं वसूल सकते हैं क्योंकि उसे पर कोई कॉलेटरल नहीं लागू होता है.

होम लोन पर क्या कानून ?

अगर कोई व्यक्ति किसी भी बैंक से होम लोन ले रखा है और उसकी मौत हो जाती है. तो उसके बच्चे हुए पैसे को उसके ही उत्तराधिकारी को चुकाना पड़ता है. अगर उसका उत्तराधिकारी उसे लोन की रकम को चुकाने में असमर्थ हो जाता है तो उसे प्रॉपर्टी की नीलामी भी बैंक के माध्यम से की जाती है. वहीं अगर होम लोन पर बीमा कराया गया है तो उस राशि को इंश्योरेंस कंपनी ही भरेगी इसके बाद उत्तराधिकारी का कोई रूल नहीं होगा.