महंगाई! टमाटर के बाद दालों की कीमतों में भारी उछाल, जानें-नई कीमत…

डेस्क: देश में महंगाई अब खाने-पीने के सामानों पर अपना प्रकोप दिखा रही है। बाजार में टमाटर की कीमत लोगों के आंखों में आंसू ला रही है। इसी बीच दालों की कीमतों में भी उछाल देखने को मिल रहा है। इस महंगाई से आम लोग परेशान हो रहे हैं। किसान तो अपना माल बेचकर अपने पैसे लेकर घर चला जाता है, लेकिन बड़े व्यापारी के माल को गोदाम में दबा कर रखने पर बाजार में वस्तुओं की कीमत बढ़ने लगते हैं।

दाल की कीमत में उछाल

पिछले हफ्ते से लेकर अब तक 10 दिनों में दालों की कीमत में काफी बढ़ोतरी हुई है, भले ही बढ़ोतरी 5 ​​से 10 की हो, लेकिन इस महंगाई की मार लोगों सहना पड़ रहा है। वर्तमान में दाल की कीमतों की बात करें तो अरहर, उड़द, मूंग, चना और राजमा की कीमत क्रमशः 130 से 140, 140 से 150, 100, 70 से 80 और 130 से 140 रूपये है। इसी प्रकार सभी दालों की कीमतों में कुछ बढ़ोतरी देखी जा रही है।

सबसे ज्यादा दिक्कत इनको

दाल की बढ़ती कीमतों से देश के गरीब तबके को सबसे ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ता है। दरअसल कीमत बढ़ने के पीछे का सबसे बड़ा कारण इसका स्टॉक है। कई बड़े व्यापारी ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए ऐसे समय में चीजों को स्टॉक कर रख लेते हैं। ऐसे मार्केट में शॉर्टेज होने पर कीमतों में आग लग जाती है। इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ता है।