अब EPFO से पैसा निकालना हुआ और आसान- घर बैठे मोबाइल से ऐसे निकालें PF का पैसा, जानें- एक-एक स्टेप

Umang App : डिजिटल दुनिया अपनी जाल इस कदर फैला रखी है जैसे पृथ्वी पर अपनी एक अलग ग्रह तैयार कर लिया हो। जिस काम के लिए घंटो पसीना बहाना पड़ता था उसे अब चुटकियों में किया जाना लगा है। बस कुछ क्लिक्स कीजिए और घंटो की झंझट से मुक्ति। बैंकिंग क्षेत्र में भी इसने अपनी पकड़ मजबूत बना रखी है। वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि यह पकड़ टिकाऊ भी है।

EPFO के सदस्य भी डिजिटल क्रांति से हुए बदलाव से लाभान्वित हुए हैं। अब वे भी अपने घर बैठे पैसा निकाल सकते हैं। इसके लिए उनको ऑनलाइन फॉर्मेलिटी करनी होगी।

ऐसे तो EPFO सदस्यों को यह सुविधा कई तरीकों से मिल सकता है लेकिन Umang App के जरिए यह प्रक्रिया थोड़ा सुविधाजनक हो जाता है। Umang App के जरिए यह सुविधा लेने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स से गुजरना होगा।

  • अगर आपके पास Umang App है तो ठीक वरना Play Store या App Store से डाउनलोड कर लीजिए।
  • ऐप को खोलने के बाद Aadhaar Card नंबर डाल कर लॉगिन कर लीजिए।
  • जो पहली बार इस एप्लीकेशन का उपयोग कर रहे है उनको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • ईपीएफओ सेवा ऑप्शन पर क्लिक कीजिए
  • जो सुविधा लेनी हो उस पर क्लिक कीजिए
  • स्क्रीन पर आ रही प्रक्रिया को पूरा कीजिए।