कौन है जमीन का असली मालिक? कैसे निकालें पुराने पेपर्स..जानें – सबकुछ विस्तार से…..

Property Owner Name Online Check : आज के समय में जब कोई व्यक्ति कोई जमीन या प्रॉपर्टी खरीदने जाता है तो उसके दिमाग में सबसे पहले सबसे बड़ा सवाल यही आता है कि, कहीं उसके साथ जमीन को लेकर कोई धोखाधड़ी तो नहीं की जा रही है. क्योंकि आज यही सबसे बड़ी समस्या है जो लोगों को सता रही है. क्योंकि जमीन के बेचने और खरीदने के मामले में लाखों रुपए की धोखाधड़ी के मामले हर रोज सामने आ रहे हैं.

अब जाहिर सी बात है ऐसे में अगर कोई व्यक्ति किसी दूसरे शहर में रहकर नया प्लॉट खरीदने का प्लान बनाता है. तो उसे खरीदने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है तो इस परेशानी से बाहर निकालने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही जानकारी देने वाले हैं. जिसकी मदद से आप कुछ ही मिनट में पता लगा सकते हैं कि, क्या उस प्रॉपर्टी का असली का मालिक वही है या फिर कोई दूसरा व्यक्ति आइए जानते हैं?

दरअसल, पहले भी लोग जमीन या प्रॉपर्टी खरीदने से पहले उसके असली मालिक के बारे में जानने के लिए वहां के नजदीकी पटवारी के पास जाते थे. लेकिन अब इस जानकारी को राजस्व विभाग ने ऑनलाइन कर दिया है. यानी कि आप घर बैठे ही बिना पटवारी के बिना किसी खर्च के आसानी से ऑनलाइन माध्यम से उसे जमीन की असली मालिक के बारे में पता लगा सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको इसकी खाता और खतौनी की जरूरत होगी.

2 से 4 मिनट में लग जायेगा पता

इस बात को हम सभी जानते हैं की जमीन से जुड़ी कोई भी जानकारी के लिए राजस्व विभाग के पास जाना पड़ता है या फिर आप ऑनलाइन माध्यम से अधिकारी वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. वहीं पहले लोगों को इस तरह की जानकारी के लिए राजस्व विभाग का चक्कर काटना पड़ता था. लेकिन अभी समस्या से छुटकारा मिल गया है और घर बैठे 2 से 4 मिनट में आसानी से जमीन से जुड़ी डिटेल को निकाल सकते हैं.

जानें क्या है प्रोसेस ?

  • इसके लिए आपको अपने राज्य की राजस्व विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • अब आपको जनपद और तहसील सलेक्ट करना होगा.
  • अब आपको अपने गांव का नाम और जमीन से जुड़ी जानकारी को सबमिट करना होगा.
  • इसके बाद मालिक का नाम और अन्य जानकारी साझा करनी होगी.
  • अब प्रोसेस पूरा होने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए कैप्चा कोड क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके स्क्रीन पर पूरी डिटेल जमीन से जुड़ी हुई दिख जाएगी.