Bank Account को बंद करवाने पर कितना आता है खर्चा? जानें- अलग-अलग बैंकों का रेट

Saving Account : आज के समय में एक व्यक्ति के पास अलग-अलग बैंकों में दो से तीन खाते (बैंक अकाउंट) हैं. लेकिन उन्हें पता नहीं होता है कि अलग-अलग बैंकों में कई सारे अकाउंट रखना पर उन्हें शुल्क जमा करना पड़ता है. यानी अगर आपने एक से अधिक बैंकों में अपना अकाउंट खोल रखा है तो उसके मेंटेनेंस के लिए सभी बैंकों का अपना अलग-अलग चार्ज होता है.

यह वजह होती है कि बैंक की ओर से आपके अकाउंट से चार्ज काट लिया जाता है जिसके बाद आप इस बात की खोज में निकल जाते हैं कि आखिर बैंक अकाउंट से पैसा कैसे कटा ? खैर अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आज हम आपको बैंक अकाउंट बंद करवाने के कुछ ऐसे आसन से टिप्स जिसकी मदद से आप अपना अपने सेविंग अकाउंट को बंद करवा सकते हैं..

एसबीआई बैंक (SBI Bank)

एसबीआई बैंक की ओर से 1 साल बाद बैंक खाता बंद करने पर खाता धारक से एक भी पैसा नहीं लिया जाता है. अगर एसबीआई खाता 15 दिनों में 1 वर्ष के भीतर बंद होता है तो खाताधारक को शुल्क जमा करना पड़ता है, बचत खातों के लिए खाता धारक को 500 रुपए और GST शुल्क जमा करना होता है.

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)

एचडीएफसी बैंक खाता धारक से 14 दिन के भीतर बंद करने वाले खाते पर किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लेता है. जबकि 15 दिन से 12 महीने के बीच खाता बंद किया जाता है तो खाताधारक से 500 रुपए और वरिष्ठ नागरिकों से 300 रुपए चार्ज करता है.

केनरा बैंक

केनरा बैंक से अगर 14 दिनों के अंदर अकाउंट बंद होता है तो किसी तरह का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा. जबकि 14 दिन और 1 वर्ष के भीतर खाता बंद होता है तो 200 रुपए के साथ जीएसटी शुल्क और अगर 1 साल बाद खाता बंद किया जाता है तो 100 रुपए प्लस GST शुल्क देना होता है.

कैसे बंद कराएं अकाउंट ?

बैंक खाता बंद करने के लिए सबसे पहले खाताधारक को बैंक शाखा प्रबंधक को एक पत्र लिखना होता है. जिसमें बंद करने की कारण को बढ़ाकर उसके साथ पासबुक की फोटो कॉपी और डेबिट कार्ड वापस करना पड़ता है. हालांकि, इससे पहले आपको बैंक में जाकर खाता बंद करने के लिए एक फॉर्म भरना होता है. जिसमें सभी जानकारी भरने के बाद हस्ताक्षर कर शाखा प्रबंधक या शाखाकर्मी के पास जमा करना होता है.