आप घर में कितना कैश रख सकते हैं? जानिए क्‍या है Income Tax का नियम…

Income Tax : अगर आपको भी अपने घर में ज्यादा कैश रखने की आदत है तो आपके लिए यह भारी पड़ सकती है। कुछ लोग होते हैं जो अपने घर पर नगद पैसा रखते हैं लेकिन उसे अगले दिन बैंक में जमा कर देते हैं जो कि फिर भी ठीक है। लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो काफी हद तक कैश अपने घर में रखते हैं और बाद में पकड़े जाते हैं।

अगर आप भी अपने घर में नगद पैसा रखते हैं तो यह खबर आपके लिए बहन जरूरी है। आज हम आपको इनकम टैक्स के ऐसे ही कुछ नियम है उनके बारे में बताने जा रहे हैं जो कैश रखने से जुड़े हुए है। इनकी जानकारी आपको जरूर होनी चाहिए।

छापे में घर से निकलता है करोड़ो कैश

पिछले कई महीनो से 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तैयारी चल रही है और ऐसे में आयकर विभाग लोगों के घरों में पड़े कैश की जांच कर रही है। इसलिए आपको आयकर विभाग के नियम के अनुसार कैश रखने की लिमिट का पता होना चाहिए। हर रोज अधिकारियों और नेताओं के घर से करोड़ों रुपया कैश जमा होता है। ऐसे में आम लोगों को भी इस बारे में सावधानी बरतनी चाहिए, जिससे वह कानूनी कार्यवाही से बच सके।

पकड़े जाने पर देना होगा इनकम का सबूत

अगर आपके घर में पड़ा हुआ कैश बरामद होता है तो आयकर विभाग इसकी जांच करते हैं और आपसे इनकम का सबूत मांगती है। अगर आपने यह पैसा सही ढंग से कमाया है तो आपके पास इसका सबूत होना जरूरी है। इसके अलावा इनकम टैक्स भरने के दस्तावेज भी होने चाहिए। अगर आप सोर्स नहीं बता पाए तो ईडी (ED), सीबीआई (CBI) जैसी बड़ी जांच एजेंसियों आप पर कार्रवाई करती है।

इतना लगेगा जुर्माना

अगर आपके घर में लिमिट से ज्यादा कैश पकड़ा जाता है तो आपको इसका जुर्माना भी भरना पड़ता है। इस मामले में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अनुसार अगर आप घर में पड़े कैश का सोर्स नहीं बता पा रहे है तो आपको 137 फीसदी जुर्माना देना होगा।

इन बातों का रखें ध्यान

  • एक वित्त वर्ष में 20 लाख रुपये से ज्यादा का लेनदेन ना हो।
  • 1 साल में 20 लाख रुपये जमा या निकासी के लिए आधार और PAN कार्ड देना जरूरी है।
  • एक बार में 50 हजार से ज्यादा पैसा जमा करने या निकालने पर PAN देना जरूरी है।
  • अगर क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से कोई व्यक्ति 1 लाख से ज्यादा का भुगतान करता है तो उसकी जाँच हो सकती है।
  • आप 2 लाख रुपये से ज्यादा Cash में खरीदारी नहीं कर सकते है।
  • अपने रिश्तेदारों से 2 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी 1 दिन में नहीं ले सकते है। इसे बैंक के माध्यम से करना होगा।
  • कैश में चंदा केवल 2000 रुपये तक देने की लिमिट है।
  • 30 लाख रुपये से ज्यादा की नकद प्रॉपर्टी की खरीद-बेच पर व्यक्ति जांच एजेंसी के रडार पर आ सकता है।
  • बैंक से 2 करोड़ से ज्यादा कैश निकालने पर TDS देना होगा।
  • कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति से 20 हजार से ज्यादा का लोन नकदी में नहीं ले सकता है।