HDFC Bank Merger : HDFC ग्राहकों के लिए बड़ी खबर! 1 जुलाई से बदल जाएगा बैंक जुड़ा ये नियम, जानें – कितना पड़ेगा असर..

HDFC Bank Merger : पिछले एक साल से चली आ रही HDFC Limited और HDFC Bank के मर्जर (merger) में एक बड़ा अपडेट आया है। इस मामले में आज एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। दरअसल रिपोर्ट के मुताबिक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC lender) का मर्जर (merger) 1 जुलाई को हो जाएगा।

यह मर्जर 1 जुलाई से प्रभाव में भी आएगा। इसके बाद से एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Ltd) के शेयरों की खरीद बिक्री बंद हो जाएगी।

मर्जर के बाद दोनों कंपनी एक हो जाएंगे और एक ही कंपनी के नाम पर व्यापार होगा। खबरों के मुताबिक 30 जून को दोनों कंपनियों ने अपने बोर्ड की बैठक (board meeting) बुलाई है। उस बैठक में मर्जर को प्रभावी और आगे के रूपरेखा पर चर्चा की जाएगी। दोनों कंपनियों के मर्जर के बाद से एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Limited) का स्टॉक मार्केट (stock market) में 13 जुलाई से शेयरों की खरीद बिक्री बंद हो जाएगी।

मर्जर के बाद दोनों कंपनियों को मिलाकर एक नया कंपनी बनेगा तो स्वाभाविक है नियम बदल जाएंगे। मर्जर से करोड़ों ग्राहक प्रभावित होंगे और मर्जर के बाद इन सबके लिए नया नियम प्रभाव में आएगा जैसे कि एचडीएफसी फिक्स्ड डिपॉजिट (HDFC Fixed Deposit) पर एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) से ज्यादा ब्याज देती है। लेकिन मर्जर के बाद यह बदल सकता है और नया नियम प्रभाव में आ जाएगा।

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Limited) के मर्जर की घोषणा पिछले साल अप्रैल में की गई थी। एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Limited) एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का हाउसिंग लेंडर है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह मर्जर भारत का अब तक सबसे बड़ा मर्जर है। उन्होंने कहा 40 करोड़ का यह मर्जर भारत में कंपनी जगत में पहली बार होने जा रही है।