केंद्र सरकार बेच रही सस्ता आटा- 1Kg का भाव है सिर्फ इतना, जल्दी खरीद लीजिए….

Bharat Aata : देश में दिवाली का त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है और इस समय एक तरफ फेस्टिव सीजन है तो दूसरी तरफ महंगाई भी अपनी चरम सीमा पर है। इसी को देखते हुए अब केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है और बताया है कि अब सस्ता आटा लोगों को बेचा जायेगा। सरकार की तरफ से इस आटा ब्रांड को लॉन्च किया गाय है।

दिवाली से पहले उपभोक्ताओं को महंगाई से राहत दिलाने के लिए केंद्र सरकार ने ‘भारत आटा’ ब्रांड लॉन्च किया है। केंद्र सरकार की तरफ से बताया गया है कि पूरे देश में 27.50 रुपए प्रति किलो के हिसाब से गेहूं का आटा बेचा जाएगा। इसकी बिक्री औपचारिक रूप से शुरू भी कर दी गई है।

यहां मिलेगा सस्ता आटा

भारत आटा’ सहकारी समितियों नेफेड, एनसीसीएफ और केंद्रीय भंडार के माध्यम से देशभर में 800 मोबाइल वैन और 2,000 से अधिक दुकानों के माध्यम से बेचा जायेगा। इस समय बाजार में गुणवत्ता और स्थान के आधार पर सब्सिडी वाली दर 36-70 रुपये प्रति किलो है।

इससे पहले फरवरी में सरकार ने मूल्य स्थिरीकरण कोष योजना के अंतर्गत सहकारी समितियों के द्वारा कुछ दुकानों में 29.50 रुपये प्रति किलो पर 18,000 टन भारत आटा की प्रायोगिक बिक्री की गई थी।

खाद्य मंत्री ने दी जानकारी

केंद्रीय खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने बताया है कि जब हमने परीक्षण कर लिया है और हम सफल रहे है तो हमने एक औपचारिक रूप से फैसला लेते हुए देश में हर जगह आटा 27.50 रुपये प्रति किलो की दर से बेचना शुरू किया है और इसके लिए कर्तव्य पथ से 100 मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है।

वर्तमान में आते का बाजार भाव

आपको बता दे इस समय बाजार में 10 किलो और 30 किलो के पैकेट बेचे जा रहे है। वर्तमान में ब्रांडेड आटे की कीमत बाजार में 35-40 रुपये प्रति किलो है। एमपी में गेहूं के आटे की कीमत ₹45 प्रति किलो है। सामान्य ब्रांड वाला गेहूं के आटे का 10 किलो का पैकेट 370 रुपये प्रति किलो बिक रहा है, लेकिन अब सरकार इसे 27.50 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचेगी।