सरकार की तरफ से शुरू हुई नई स्कीम, ड्राइवरों और घरेलू कामगारों को मिलेगा बड़ी पेंशन का फायदा

डेस्क : भारत सरकार ने देश में (Donate A Pension) प्रोग्राम की शुरुआत की है। दरअसल इस प्रोग्राम को शुरू करने का उद्देश्य यही है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों का आर्थिक विकास किया जा सके बता दें कि इस वक्त भारत में बड़े स्तर पर असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे मजदूर मौजूद हैं, जिनके लिए यह सेवा लाई गई है।

यह कार्यक्रम 7 मार्च से लेकर 13 मार्च तक मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम को आईकॉनिक वीक में शुरू करने की तैयारी चल रही है। श्रम मंत्री ने ट्वीट करके खुद यह जानकारी साझा की है कि अब से एक आम नागरिक भी अपने ड्राइवर, घरेलू कर्मचारी और नौकरों के लिए पेंशन प्रीमियम का योगदान दे सकता है। कुछ लोग ऐसे होते हैं जो घर पर काम करते हैं। ऐसे में उन घरेलू कामगार ड्राइवर और सहायकों की मदद के लिए नागरिक खुद ही योगदान कर सकते हैं।

इस स्कीम में असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे लोग जिनकी उम्र 18-40 वर्ष के बीच है वह हर साल कम से कम 660-2400 रुपये जमा कर सकते हैं। सभी लोगों को 60 वर्ष की आयु के बाद उन्हें 3,000 रुपये प्रति माह पेंशन दी जाएगी। पूरे देश में असंगठित क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए सभी लोग आगे आ रहे हैं। इस अभियान में आम नागरिकों से भी यह अपील की गई है की सभी आम लोग अन्य लोगो को जागरूक करने का काम करें। यदि आप भी उन लोगों में से एक है जो इतना बड़ा दिल रखते है और अपने से छोटों की मदत करना चाहता है तो उसके लिए आपको अपने बैंक की नजदीकी शाखा में जाना होगा और वहां पर पता करना होगा की श्रम कार्ड का लाभ पहुंचाने के लिए क्या करना होगा ? आपको बता दें की इस काम के लिए उस व्यक्ति का पासबुक या फिर आधार कार्ड आपको लेकर बैंक जाना होगा। इस योजना की तरफ से परिवारिक लाभ भी दिया जा रहा है, जहां पर आप लाभार्थी का भी नाम इस्तेमाल कर सकते हैं।