Google Pay यूजर्स की आई मौज! अब डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं, सीधे Aadhar Card से करें UPI पेमेंट….

Google Pay : आज के समय में लोग ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हैं जिसमें Paytm, Phonepe\और Google Pay ऐसे ऐप्स शामिल है। लेकिन इन्हें एक्टिवेट करने के लिए हमें डेबिट कार्ड और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती है। परंतु अब Google Pay ने अपने ग्राहकों को एक सुविधा दी है जिसकी मदद से वह आसानी से अपना UPI पिन एक्टिवेट कर सकते है। आप Google Pay के यूजर्स आधार कार्ड से UPI एक्टिवेट कर सकते है। लेकिन अब तक कुछ बैंको ने ही ये सुविधा शुरू की है जबकि बाकी बैंको को भी इसे जल्द ही शुरू कर देना चाहिए।

Google Pay ने दिया बयान

हाल ही में Google Pay ने PTI को बयान में कहा है कि, ‘अब Google Pay के यूजर्स बिना डेबिट कार्ड के भी केवल आधार कार्ड की मदद से अपना UPI पिन एक्टिवेट कर सकते है। आज के समय में देश को करोड़ो लोग UPI का इस्तेमाल लेनदेन करने के लिए करते है और इससे अब कई और यूजर्स भी UPI सेट करने और डिजिटल पेमेंट करने में सक्षम हो जाएंगे।‘

बनाए गए है ये नियम

• इसके लिए यूजर्स को दिए गए विकल्पों में से किसी एक का चयन करना होगा।
• इसके अलावा यूजर का बैंक अकाउंट उनके आधार कार्ड से जुडा हुआ होना चाहिए और उनका मोबाइल नंबर भी UIDAI के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए।

Google Pay Help की तरफ से एक बयान जारी किया गया है जिसमे बताया है कि, ‘UPI नंबर आपके UPI आईडी से सत्यापित हो चुके फोन नंबर से जुडा होता है। इस UPI नंबर के द्वारा आप किसी भी ऐप से पैसे का डिजिटल लेनदेन कर सकते है।

कैसे बना सकते है UPI?

• आपको पहले Google Pay ऐप से कोने में प्रोफाइल इमेज पर क्लिक करना होगा।
• इसके बाद ‘भुगतान’ पर क्लिक करें और वह बैंक खाता चुने जिसकी UPI आईडी बनानी है।
• मेनू से आपको ‘UPI मैनेज’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
• इसके बाद दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें।
• यूजर्स डेबिट कार्ड या आधार कार्ड से लॉगिन करने का ऑप्शन चुन सकते है।