LPG cylinder: दिवाली पर फ्री में गैस सिलिंडर कैसे मिलेगा लाभ, जानें

https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/pilibhit/free-gas-cylinder-to-ujjwala-gas-connection-holders-in-pilibhit-2023-11-02?pageId=1

LPG cylinder: त्योहारी सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में उज्जवला गैस कनेक्शन धारकों को निशुल्क गैस सिलेंडर देने की चर्चा तेज हो गई है. इधर पीलीभीत जिले में आपूर्ति विभाग द्वारा इसकी तैयारी भी शुरू कर ली गई है. दरअसल, शासन द्वारा दिए गए आदेश के बाद लाभार्थियों को इसका लाभ दो अलग-अलग चरणों में देने की योजना बनाई जा रही है.

इस दिवाली उज्जवला गैस कनेक्शन धारक लाभार्थियों को सरकार की ओर से फ्री गैस रिलीफ देने की घोषणा पिछले दिनों की गई थी. जिसके बाद लोगों में इसकी खुशी साफ-साफ नजर आ रही है. अब दिवाली नजदीक आ चुका है ऐसे में इस घोषणा का लाभ दो चरणों में देने की बात कही जा रही है और पहले चरण में नवंबर से दिसंबर तक और उसके बाद दूसरा चरण जनवरी से मार्च तक चलाया जाएगा.

बैंक खाते से जरूर लिंक हो आधार

शासन द्वारा दिए गए आदेश के बाद करीब जिले के सवा दो लाख लाभार्थियों को इस सुविधा का लाभ मिलने वाला है. हालांकि, इस लाभ को पाने के लिए कई नियम और शर्तें रखी गई है. जिसमें पहली शर्त इस योजना का लाभ उन्हीं लोगों को मिलेगा जिनके खाता आधार कार्ड से लिंक होगा. वहीं यह नियम पीलीभीत ही नहीं बल्कि देश के सभी उज्जवला गैस कनेक्शन लाभार्थियों के लिए लागू किया गया है.

यहां करें चेक

अगर आपका आधार कार्ड आपके बैंक अकाउंट से लिंक नहीं है तो आप उसे अपने नजदीकी बैंक या फिर अपने गैस एजेंसी में जाकर संपर्क कर सकते हैं. यहां आपको सभी सवालों का जवाब मिल जाएगा अगर नहीं लिंक है तो आप बैंक से आधार को जरूर लिंक करवा लें ताकि आप इस योजना का लाभ उठा सके.