Gold के चढ़ने लगे दाम – जानें 14 से 24 कैरेट का ताजा भाव…

डेस्क : धनतेरस और दिवाली के बाद अगर आप भी सोना और चांदी खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर है। धनतेरस और दिवाली के बाद एकबार फिर से सोने और चांदी की कीमतों ने रफ्तार पकड़ना अब शुरू कर दिया है।

बुधवार को लगातार दूसरे दिन भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई। गुरुवार को सोना 307 रुपये प्रति 10 gm और चांदी 1255 रुपये प्रति किग्रा की बड़ी बढ़ोतरी के साथ क्रमश: 50751 और 57851 रुपये पर जाकर बंद हुई।

बुधवार को सोना (Gold Price) 307 रुपये प्रति 10 gm की दर से महंगा होकर 50751 रुपये पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी मंगलवार को सोना 382 रुपये प्रति 10 gm की दर से महंगा होकर 50444 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर जाकर बंद हुआ था। वहीं चांदी (Silver Price) 1255 रुपये महंगा होकर 56596 रुपये प्रति किग्रा पर जाकर बंद हुई थी। जबकि चांदी (Silver Rate) को चांदी 1041 रुपये प्रति किग्रा की दर से महंगा होकर 56596 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी।

14 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव

इस तरह बुधवार को 24 कैरेट वाला गोल्ड 307 महंगा होकर 50751 रुपये, 23 कैरेट वाला गोल्ड 309 रुपया महंगा होकर 50551 रुपये, 22 कैरेट वाला गोल्ड 281 रुपया महंगा होकर 46488 रुपये, 18 कैरेट वाला गोल्ड 230 रुपया महंगा होकर 38063 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड 179 रुपये महंगा होकर 29689 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बंद हुआ था।