औंधे मुँह गिरे Gold के दाम! 5500 रूपये से ज्यादा की गिरावट, चांदी भी लुढकी, जानिए – ताजा नया रेट..

डेस्क : अगर आप भी सोने या चांदी के गहने खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी और जरूरी खबर है। शादियों के सीजन में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी है. इसलिए लग्न के समय इसकी खरीदारी को लेकर लोगों में खासा उत्साह है और सर्राफा बाजार में पीली धातु की मांग में लगातार इजाफा हो रहा है।

इस कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को एक बार फिर सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। आज सोना 710 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया है, जबकि चांदी 748 रुपये प्रति किलो गिर गई है। इस गिरावट के बाद एक बार फिर सोना 51000 रुपये और चांदी 61000 रुपये के ओर नीचे जा पहुंच गया है। वहीं सोना अपने अब तक के उच्चतम स्तर से करीब 5400 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 19,800 रुपये प्रति किलो के भाव से सस्ता हो रहा है.

IBJA पर सोने और चांदी की स्थिति : इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, इस कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (14 जून) मंगलवार को सोना (Gold Price Update) 710 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता भी हुआ और 50725 रुपये प्रति दस ग्राम पर खुला हुआ हैं। जबकि सोमवार को अंतिम कारोबारी दिन 500 रुपये प्रति दस ग्राम महंगा होकर 51435 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं, चांदी आज (Silver Price Update) 748 रुपये प्रति किलो के भाव से सस्ता होकर 60164 रुपये पर खुला. वहीं, आखिरी कारोबारी दिन चांदी 925 रुपये महंगी होकर 60881 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई.

MCX पर सोने और चांदी की दरें : इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की तरह आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर भी चांदी के साथ सोना भी नरमी के साथ कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर आज सोना 111 रुपये सस्ता हो गया है और 50553 रुपये के स्तर पर है। जबकि चांदी 206 रुपये की गिरावट के साथ 60105 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रही है.

सोना 5400 और चांदी 19800 अब तक के उच्चतम स्तर से सस्ता हो रहा है : फिलहाल सोना अपने अब तक के उच्चतम स्तर से करीब 5475 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। अगस्त 2020 में सोने ने अपना सर्वकालिक उच्च स्तर बनाया था। उस समय सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 19816 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से सस्ती हो रही थी. चांदी का सर्वकालिक उच्च स्तर 79980 रुपये प्रति किलोग्राम है। ऐसे में जो लोग सोना या चांदी खरीदने की योजना बना रहे हैं, उनके लिए यह खरीदारी का अच्छा मौका साबित हो सकता है।

14 से 24 कैरेट सोने की कीमत : इस तरह आज 24 कैरेट सोने का ताजा भाव 50725 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट सोना 50522 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट सोना 46464 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट सोना 38044 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट सोना लगभग 29674 प्रति 10 ग्राम स्तर। भारतीय सर्राफा बाजार के उलट आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। अमेरिका में सोना 7.93 डॉलर की तेजी के साथ 1,828.39 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी 0.16 डॉलर की तेजी के साथ 21.28 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रही है.