Gold Price Update : सोने के भाव में एक बार फिर से गिरावट, चेक कर लें 10 ग्राम का ताजा भाव

Gold Price Update : शादियों के सीजन में लोग आभूषणों की खरीदारी करते है. लग्न में सोने चांदी के आभूषणों की खूब खरीदारी की भी जाती है. अगर आप भी सोने चांदी या ज्यूलरी की खरीदी करने जा रहे है तो आपके लिए यह काम की खबर है. सोने के दाम में एक बार फिर से गिरावट देखी गयी है इसके बाद सोना सस्ता होकर 60000 प्रति 10gm के नीचे आ चुका है. हालांकि सिल्वर यानी चांदी की कीमत में थोड़ी तेजी देखी जा सकती है. अभी फिलहाल चांदी 71500 रुपये प्रति किग्रा बिक रही है.

इसी कारोबारी हफ्ते के पहले दिन गोल्ड (Gold Price Update) गोल्ड 707 रुपये प्रति 10gm की दर से सस्ता होकर 59601 रुपये प्रति किग्रा के स्तर पर जाकर बंद हुआ। जबकि उससे पहले पिछले कारोबारी शुक्रवार को सोना (Gold Price) 151 रुपये प्रति 10 gm की दर से महंगा हो 60308 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर जाकर बंद हुआ था।

समोवार को गोल्ड के उलट चांदी की कीमत में थोड़ी भी दर्ज की गई। सोमवार को चांदी 90 रुपये की मामलू तेजी के साथ 71462 रुपये प्रति किग्रा पर जाकर बंद हुई। जबकि शुक्रवार को चांदी की कीमत में कोई भी परिवर्तन नहीं हुई थी। चांदी गुरुवार के दाम 71372 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी।

14 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव

इसके बाद 24 कैरेट वाला गोल्ड सस्ता होकर 59601 रुपये, 23 कैरेट वाला गोल्ड 59362 रुपये, 22 कैरेट वाला गोल्ड 54595 रुपये, 18 कैरेट वाला गोल्ड 44701 रुपये और 14 कैरेट वाला 34867 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हम आपको बता दें कि MCX और अंतरराष्ट्रीय बाजार के गोल्ड और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश के बाजारों के रेट से में अंतर भी दिखता है।

ऑलटाइम हाई से गोल्ड 2000 रुपये तो सिल्वर 8500 रुपये सस्ती

इसके बाद गोल्ड अपने ऑलटाइम हाई से 2045 रुपये प्रति 10 gm सस्ता बिक रहा है। आपको बता दें कि गोल्ड ने 13 अप्रैल 2023 में अपना ऑलटाइम हाई भी बनाया था। उस दिन सोना 61646 रुपये प्रति 10 gm के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अभी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 8518 रुपये प्रति किग्रा की दर से सस्ता भी मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किग्रा है।