भारत में Suzuki दोपहिया वाहनों की बढ़ी डिमांड, जानें Gixxer से Access 125 तक की पूरी प्राइस लिस्ट

जापानी कम्पनी Suzuki की ऑटोमोबाइल सेक्टकर में अच्छी पकड़ है. चार पहिया वाहन से लेकर दोपहिया वाहन तक के सेगमेंट में इसकी अच्छी खासी डिमांड भी है. Suzuki Motorcycle इंडिया देश में Gixxer series, Access 125, Avenis और Burgman Street EX दो पहिया को बेचती है। दो पहिया सेगमेंट में इसकी अच्छी-खासी डिमांड है, खासतौर से Access 125 स्कूटर की। इस डिमांड को देखते हुए कंपनी समय दर समय अपने दो पहिया वाहनों को अपग्रेड भी करती रहती है। वही सेल्स के मामले में कंपनी ने अप्रैल माह में 23 फीसद की ग्रोथ भी देखी थी।

सुजुकी के दो पहिया के इंजन में किया गया बड़ा बदलाव?

Suzuki मोटरसाइकिल इंडिया ने सोमवार को E20- कंप्लेंट V-Strom SX, Gixxer 250Series और Burgman Street EX लॉन्च करने की घोषणा भी की। अब इन दोपहिया में 20 फीसद इथेनॉल को भी मिक्स कर सकते हैं। इस समय कंपनी अपने अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से हाल ही में लॉन्च की गई E20- कंप्लेंट जिक्सर Series, एक्सेस 125, एवेनिस और बर्गमैन स्ट्रीट की बिक्री भी करती है। जून माह के तीसरे सप्ताह से V-Strom SX, Gixxer 250 Series और Burgman Street EX सभी डीलरशिप्स पर E20-कंप्लायंट प्रोडक्ट लाइनअप के हिस्से के रूप में उपलब्ध भी होंगे, जो जून माह में लागू किए गए नए एमिशन स्टैंडर्ड को follow करती है।

Suzuki Gixxer को फरवरी माह में मिला था नया अपडेट

Suzuki Motorcycle India ने फरवरी माह में Gixxer मोटरबाइक की पूरी लाइनअप को अपडेट कर दिया था। कंपनी ने इस दोपहिया वाहन को नये कलर ऑप्शन के साथ -साथ कनेक्टिविटी सुविधाओं को भी पेश किया जाता है। Suzuki Gixxer सीरीज मोटरसाइकिल की पेशकश भी कर रही है, जिसमें Gixxer, Gixxer SF, Gixxer 250 और Gixxer 250 SF मॉडल शामिल हैं, इसमें कुल 9 कलर ऑप्शन मिलते हैं। इनमें कम से कम 3 मैट वेरिएंट भी शामिल है। इस मोटरबाइक की कीमत 1.40 लाख रुपये से शुरू होकर 2.02 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।