Post Office Scheme: रोजाना 6 रुपये जमा कर पाएं 1 लाख की रकम, जानें- पूरा प्रोसेस…

Post Office Scheme : आज के समय में बदलती हुई लाइफस्टाइल और आवश्यकता के अनुसार हर परिवार को निवेश विकल्प पर भी ध्यान रखना होगा। क्योंकि समय के साथ लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है ऐसे में सेविंग करना भी मुश्किल है।

परंतु, यदि इस समय सेविंग नहीं की गई तो भविष्य में और भी ज्यादा मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। यदि आप अभिभावक है तो आपको विशेष तौर पर अपने बच्चों के भविष्य के लिए अभी से सेविंग शुरू कर देना चाहिए। जिससे कि आपको भविष्य में कुछ सहायता मिल जाए।

बच्चों की पढ़ाई लिखाई के लिए यह है बेस्ट स्कीम

बता दें कि बाल जीवन बीमा योजना (Bal Jeevan Bima Yojana) एक पोस्ट ऑफिस योजना है। जिसमें आपको रोजाना मात्र ₹6 का ही निवेश करना रहता है जिसके बाद आप अपने बच्चे के भविष्य को संवार सकते हैं। इसमें निवेश करने से आपके बच्चे की पढ़ाई लिखाई मैं पहले से ही पैसा सेव होता जाएगा। जिससे कि आपको भविष्य में परेशानी नहीं होगी अब हम आपको इस बीमा योजना के बारे में विस्तार से बताते हैं।

केवल 2 बच्चों के लिए ही कर सकते हैं निवेश

बाल जीवन बीमा योजना (Bal Jeevan Bima Yojana) जो की पोस्ट ऑफिस की ओर से पेश की गई है। उसमें बच्चे के माता-पिता ही इसमें निवेश कर सकते हैं। वहीं इसमें निवेश करने के लिए कुछ नियम और शर्तें भी लागू है इसकी पहले शर्त यह है कि इस योजना में 45 वर्ष से अधिक उम्र के अभिभावक निवेश नहीं कर सकते। आइए हम आपको इस योजना की बाकी शर्तों के बारे में बताते हैं।

योजना के तहत अभिभावक अधिकतम 2 ही बच्चों के लिए यह पॉलिसी खरीद सकते हैं।

इस पॉलिसी में 5 से 20 साल तक की उम्र के बच्चों के लिए ही निवेश किया जा सकता है।

इस योजना में आप रोजाना ₹6 से ₹18 तक अपने बच्चे के लिए प्रीमियम जमा कर सकते हैं।

यदि बच्चे की उम्र 20 साल है तो हर दिन 18 रुपए तथा 5 साल की उम्र वाले बच्चों को रोजाना ₹

6 रुपए प्रीमियम जमा करना पड़ता है। जिसके बाद पॉलिसी मैच्योर होने पर आपको 1 लाख रुपए की राशि मिलेगी।

बीमा योजना के फायदे

यदि मैच्योरिटी से पहले अभिभावक यानी कि माता पिता की मृत्यु हो जाती है तो बच्चे के प्रीमियम को माफ कर दिया जाता है। परंतु यदि बच्चे की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को सम एश्योर्ड का भुगतान कर दिया जाता है। इसके अतिरिक्त बोनस भी प्रदान किया जाता है इस योजना के तहत आप मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना तौर पर निवेश कर सकते हैं।

योजना में आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

यदि आप भी इस योजना में निवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास बच्चों का आधार कार्ड, उनका जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, माता-पिता का आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र और मोबाइल नंबर होना आवश्यक है।