होली पर आम आदमी को बड़ा तोहफा! Gas के दामों में हुई इतनी कटौती, जानिए डिटेल में..

डेस्क : देश में लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच आम लोगों के लिए एक अच्छी खबर निकल कर सामने आई है, महाराष्ट्र सरकार ने CNG पर वैट 13.5% से घटाकर पूरे 3 फीसदी कर दिया है, जिससे आम लोगों को अब कुछ हद तक राहत मिलेगी। बता दे की 3 फीसद वैट के हिसाब से प्रति किलो 5.75 रुपये का फायदा होगा।

पिछले 7 महीनों में महाराष्ट्र में CNG के दाम करीब 20 रुपये तक बढ़े हैं। मालूम हो की महानगर गैस लिमिटेड ने जुलाई 2021 में CNG के दामों में 2.58 रुपये प्रति किलो का इजाफा किया था, जुलाई में CNG की कीमत 50 रुपये प्रति किलो से कम थी। लेकिन, इसके बाद लगातार CNG की कीमत में इजाफा होता चल गया। अक्टूबर में CNG में 2 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई। इसके बाद CNG के दाम 54.57 रुपये प्रति किलो हो गई।

नवंबर में CNG में 3.06 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई, इसके बाद 17 दिसंबर को एक बार फिर मुंबई में मुंबई में CNG की कीमत 63.50 रुपये प्रति किलो हो गई। बताते चलें कि राज्य सरकार ने बजट में मानव संसाधन के विकास के लिए 46 हजार 667 करोड़ रुपये, इंफ्रास्ट्रक्चर और परिवहन से जुड़े विकास के लिए 28 हजार 605 करोड़ और उद्योग और उर्जा विभाग के लिए 10 हजार 111 करोड़ रुपये आवंटित किए, वहीं, नियमित रूप से कर्ज की अदायगी करने वाले 20 लाख किसानों को प्रोत्साहन देने के लिए 50 हजार रुपए अनुदान देने की घोषणा की गई है, इसमें 10 हजार करोड़ रुपये के खर्च का अनुमान है।