सरकार से लेते हैं फ्री Ration? पड़ सकते हैं मुसीबत में, पढ़ें या ज़रूरी खबर

Free Ration Holders you may face problems: यदि आप भी Ration कार्ड के माध्यम से लाभ उठाते हैं तो ये खबर आपके काम की है। यदि आपको भी सरकार मुफ्त Ration देती है तो अभी आपको झटका लग सकता है। जून और जुलाई के महीने की तरह ही इस बार भी सरकार द्वारा ज‍िलों में अभी तक भारतीय खाद्य न‍िगम (FCI) की तरफ से चावल की आवंटित नहीं किए गए हैं। जिसके कारण उत्तरप्रदेश के कई ज‍िलों में अब तक राशन व‍ितरण नहीं हो सका है। प्रदेश की ज्‍यादातर राशन की दुकानों पर गेहूं, चीनी, चना, तेल और नमक ही पहुंच सका है।

Ration बंटने में हो रही देरी : अध‍िकार‍ियों ने बताया कि धीरे धीरे राशन की दुकानों पर चावल पहुंच रहा है। अधिकारीयों ने बताया कि ‘लगभग सभी जगहों पर वितरण हो गया है, बस कुछ ही जगह बाकी हैं।’ बता दें व‍ितरण व्‍यस्‍था में भारी गड़बड़ी होने के कारण जून में भी इस तरह की समस्या आई थी। दरअसल, सरकार की तरफ से कार्डधारकों को एक यून‍िट में दो क‍िलो गेहूं, तीन क‍िलो चावल, एक क‍िलो चना, एक क‍िलो नमक और एक लीटर तेल द‍िया जाता है। और जो अन्‍त्‍योदय कार्ड होल्डर है उन्हें र‍ियायती दर पर तीन क‍िलो चीनी दी जाती है।

लाभार्थी कर रहे हैं इंतजार : वर्तमान में राशन राशन कार्ड धारकों को राशन के लिए काफ़ी इंतजार करना पड़ रहा है। कई राशन दुकानों पर चावल आवंट‍ित नहीं होने से प्‍वाइंट ऑफ सेल्‍स मशीन (PoS) राशन व‍ितरण नहीं हो पा रहा है। जिसके कारण कार्ड धारक को चावल की आपूर्त‍ि का इंतजार करना पड़ रहा है। इसका कारण है कि, भारतीय खाद्य न‍िगम के गोदाम में ऑड‍िट होने के कारण राश्‍न दुकानों पर चावल पहुंचने में देर लग रहा है। बता दें लगभग सभी जगहों पर राशन बंट चुका है, उम्‍मीद है क‍ि जल्‍द चावल पहुंचने के बाद बाकी जगाहिओं पर भी राशन व‍ितरण शुरू किया जाएगा।

फैली थी Ration कार्ड सरेंडर करने की खबर : इसके पहले भी उत्तरप्रदेश की फ्री राशन को लेकर भ्रमित करने वाली खबरें फैली थी। जिसके तहत दावा किया गया था कि योगी सरकार की तरफ से अपात्र राशन कार्ड धारकों से कार्ड सरेंडर करने के को कहा गया है। साथ ही ये भी दावा किया क‍ि राशन कार्ड सरेंडर नहीं करने वालों से वसूली ली जाएगी वो भी सरकार करेगी। पर इसके बाद राज्य के खाद्य आयुक्त विभाग द्वारा मीडिया में चल रही खबरों का खंडन क‍िया था। इसके साथ ही सरकार द्वारा ये भी एलान करवाया गया था कि इस तरह के अफवाहें जो भी फैला रहा हो उसका पता लगाया जाए उस पर कार्यवाही की जाएगी। सरकार द्वारा दिए गए अपडेट के बाद लोगों को राहत की सांस ली।