चार दिन काम, 3 दिन आराम : भारत में भी शुरू हुआ यह नया वर्क कल्चर, लेकिन कर्मचारियों के लिए ये शर्तें

वर्क लाइफ बैलेंस (Work Life Balance), आशा है आप इस शब्द से परिचित होंगे। नहीं भी होंगे तो इस आर्टिकल में जान जाएंगे। दरअसल यह शब्द देश दुनिया में वर्क कल्चर (Work Culture) में बदलाव का एक प्रमुख कारण बन चुका है।

लोग अपने निजी जिंदगी (Personal Life) और नौकरी (Job) के जीवन में संतुलन ढूंढ रहें हैं। इसी का नतीजा है कि कई कॉरपोरेट घरानों (Corporate Houses) में वीकेंड पर पार्टी (Weekend Party) जैसी सुविधाओं की व्यवस्था है।

देश के ज्यादातर हिस्सों में सप्ताह में 5 दिन काम और फिर 2 दिन आराम तो चल ही रहा है। लेकिन चार दिन काम और तीन दिन आराम (Four-Day Work Week) वाले वर्क कल्चर (Work Culture) की मांग विश्वभर में बढ़ रही है। आए दिन अलग अलग मीडिया रिपोर्ट्स (Media Reports) में आपको इस मांग के बारे में कुछ न कुछ जानकारी भी मिलती ही होगी।

और इसी मांग को पूरा करते हुए भारत (India) में भी यह कदम उठाया गया है। हाइपर-पर्सनलाइज्ड पॉलिसी रैंडस्टैड इंडिया (Randstad India) ने अपने कर्मचारियों (Staffs) के लिए चार दिन काम करने की सुविधा पेश की है।

कर्मचारियों के लिए शर्तें

कंपनी (Randstad India) ने इस नई योजना के तहत कर्मचारियों (Staffs) से यह शर्त रखी है कि वे अपने वार्षिक लक्ष्यों (Annual Target) को पूरा करें। जिन कर्मचारियों (Workers) ने अपने लक्ष्यों (Annual Target) को समय पर पूरा किया, उन्हें सप्ताह में चार दिन काम करने और तीन दिन आराम करने का अधिकार होगा। यह नयी पॉलिसी का उद्देश्य न केवल विशेष लक्ष्यों को पूरा करना है, बल्कि कर्मचारियों को उनके व्यक्तिगत जीवन को भी अच्छे से जीने का मौका देना है।

हालांकि, एक बात गौर करने वाली है और वह है कि इस नई पॉलिसी के तहत, काम की बोझ नहीं कम किया जाएगा। वर्कलोड (Workload) बरकरार रहेगा, लेकिन उन कर्मचारियों (Employees) को अतिरिक्त सुविधाएं दी जाएंगी जिन्होंने अपने टारगेट (Annual Target) को समय पर पूरा किया।

रैंडस्टैड इंडिया (Randstad India) के कर्मचारियों ने इस नई पॉलिसी के समर्थन में अपनी इच्छा प्रकट की है। कंपनी में कराए गए सर्वे में करीब 83 फीसदी कर्मचारी चार-दिन-काम सप्ताह को अपनाने के समर्थन में है। उनको लगता है इससे उनके निजी जीवन में कुछ सकारात्मक बदलाव (Positive Changes) आ सकता है।

रैडस्टैड इंडिया (Randstad India) के साथ ही Beroe भी चार दिन काम वाली सुविधा प्रदान कर रही है, जो साल 2017 से इसे अमल में ला रही है। Beroe एक एनालिटिक्स और प्रोक्योरमेंट इंटेलिजेंस कंपनी है और इस प्रकार के आरामदायक वर्क कल्चर का समर्थन करती है।

इस नई पहल के माध्यम से कंपनियों ने अपने कर्मचारियों के काम-जीवन संतुलन (Work Life Balance) को महत्वपूर्ण बनाया है, और काम को अधिक सुखद और आरामदायक बनाने का सफल प्रयास किया है।