2 मिनट में साफ होगा गंदे से गंदे स्विच बोर्ड, सिर्फ 1 चीज की होगी जरूरत, जानें-

Society DIY : हर कोई अपने घर को साफ सुथरा रखना चाहता है और इसके लिए वह समय-समय पर साफ-सफाई भी करता रहता है। लेकिन अगर रोजाना साफ-सफाई की बात आती है तो हम ऊपर ऊपर से ही झाड़ू मार देते हैं। लेकिन कुछ चीज ऐसी होती हैं जिन्हें बार-बार साफ करने से भी वह साफ नहीं होती है और हमारे घर का पूरा लुक बिगाड़ देती हैं। क्योंकि पूरी साफ सफाई वाले घर में वह एक गंदी पड़ी चीज अलग ही दिखाई देती है।

ऐसे में घर के दरवाजे हो या खिड़की के हैंडल या स्विच बोर्ड पर जमा हुई गंदगी पूरे घर का लुक बिगाड़ देती है।अगर आपके घर के स्विच बोर्ड पर भी गंदगी जमा हुई है और लाख कोशिश करने के बाद भी वह साफ नहीं हो रही है तो हम आपके लिए एक घरेलू नुस्खा लेकर आए हैं। अब आप इस एक चीज का इस्तेमाल कर घर में गंदे से गंदे स्विच बोर्ड को भी आसानी से साफ कर सकते हैं।

इस चीज से करें साफ

आपके घर में एक चीज तो जरूर मिल जाती होगी और वह है नेल पेंट रिमूवर। अक्सर महिलाएं नेल पेंट रिमूवर को नेल पेंट हटाने के लिए इस्तेमाल में लेती है लेकिन आप इसे गंदे से गंदा स्विच बोर्ड भी साफ कर सकते हैं।अक्सर स्विच बोर्ड पर मॉइश्चर, गंदे हाथ और तेल के दाग धब्बे लग जाते हैं। इन सब को हटाने के लिए नेल पेंट रिमूवर एक अच्छा ऑप्शन है। इससे आप पुराने से पुराने दाग धब्बे स्विच बोर्ड से हटा सकते हैं।

कैसे करें साफ :

  • अगर आपको स्विच बोर्ड के दाग साफ करने हैं तो आपको थोड़ी सी रुई लेनी होगी और इसमें नेल पेंट रिमूवर लगाना होगा।
  • अब इसे स्विच बोर्ड पर लगाकर अच्छे से रगड़े और साफ करें।
  • कुछ देर के बाद आपको दाग धब्बे थोड़े कम नजर आने लगेंगे।
  • इसके बाद आपको दोबारा हुई के ऊपर नेल पेंट रिमूवर लेना होगा और एक बार फिर स्विच बोर्ड को साफ करना होगा।
  • नेल पेंट रिमूवर को थोड़ी देर स्विच बोर्ड पर लगा कर रख दें और फिर सूखे कपड़े से इसे साफ कर ले।
  • अब आपको स्विच बोर्ड पहले से नया नजर आने लगेगा।

बरतें ये सावधानी :

  • अगर स्विच बोर्ड को साफ कर रहे हैं तो पहले मैन पॉवर सप्लाई काट देनी चाहिए।
  • इसके बाद नेल पेंट रिमूवर या अन्य चीज से इसे साफ कर सकते है।
  • इसे साफ करने के लिए कभी भी पानी या गीले कपड़े का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
  • जब स्विच बोर्ड अच्छे से सूख जाए तभी पावर सप्लाई चालू करें।