कर्मचारियों की आई मौज – सैलरी के साथ मिलेगा 38,692 रुपये का तोहफा! जानें –

डेस्क : केंद्रीय कर्मचारी को होली के शुभ अवसर पर एक बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, मार्च माह के वेतन में रुका हुआ एरियर जुड़कर ही कर्मचारियों के खाते में ट्रांसफर करने की सरकार की तैयारी कर रही है, बता दें कि लंबे इंतजार के बाद, महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी फिक्स हो गई है,

यानी अब केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को पूरे 34 फीसदी के हिसाब से महंगाई भत्ता मिलेगा।मालूम हो की कर्मचारियों को 31% महंगाई भत्ता पहले से ही मिल रहा है, लेकिन जनवरी 2022 से 3% और महंगाई भत्ते का फायदा मिलेगा, सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक, बेसिक सैलरी पर ही महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाता है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि मार्च में इसका ऐलान हो सकता है।

श्रम मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर 2021 में AICPI-IW सूचकांक में 0.8% की तेजी आई थी,जिसके बाद 125.7 पर पहुंच गया था, उससे साफ हो गया था महंगाई भत्ते में 3% का बढ़ोतरी होगी, अब दिसंबर 2021 के आंकड़े में भले ही मामूली गिरावट आई है, लेकिन जनवरी 2022 में 3% की दर से ही DA में बढ़ोतरी होगी।सरकारी कर्मचारियों का DA अभी 31% है। अब 3% की बढ़ोतरी के बाद यह 34 फीसदी पर पहुंच जाएगा, जिसके बाद माना जा रहा है कि कर्मचारियों की मंथली में लगभग 38,692 रुपए जुड़कर वेतन के साथ क्रेडिट होगा।