OPS : कर्मचारियों के लिए खुशखबरी- पुरानी पेंशन योजना को दी गई मंजूरी, जानें- विस्तार से..

Old Pension Scheme Update: नए साल के मौके पर अब महाराष्ट्र सरकार ने राज्य सरकार के कर्मचारियों को एक बड़ी खुशखबरी दी है। इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार को एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके अनुसार जो कोई भी नवंबर 2025 के बाद नौकरी लगे है उन कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना शुरू कर दी गई है। ये उन्हें एक विकल्प के तौर पर दिया जायेगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र कैबिनेट ने ये फैसला सरकारी और अर्ध सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग को लेकर हड़ताल पर जाने के बाद लिया गया है।

2005 के बाद नौकरी लगने वालों को लाभ

मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी किए गए बयान में बताया गया है कि कैबिनेट ने अब उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है जो नवंबर 2005 के पहले नौकरी शुरू करने वाले कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का विकल्प देता है।

26,000 कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

महाराष्ट्र सरकारी कर्मचारी परिसंघ के महासचिव विश्वास काटकर ने से कहा, ‘कैबिनेट द्वारा लिए गए इस फैसले से उन राज्य कर्मचारियों को लाभ होगा जिनका चयन नवंबर 2005 के पहले हुआ है और राज्य में ऐसे 26,000 कर्मचारी है। राज्य सरकार के इस फैसले से सिर्फ उन 26,000 कर्मचारियों को ही फायदा मिलेगा।’

महाराष्ट्र कैबिनेट ने इन 26,000 कर्मचारियों को छह महीने के भीतर ओपीएस और नई पेंशन योजना या न्यू पेंशन स्कीम (New Pension Scheme) के बीच चयन करने और अगले दो महीनों में संबंधित दस्तावेज अपने विभागों में जमा करने को कहा है।

इसके अलावा आपको बता दें कि महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले से पहले ही कई राज्य सरकारों ने पुरानी पेंशन योजना लागू कर दी है। इसके अलावा देश के विभिन्न हिस्सों में ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने की मांग की जा रही है।