बुजुर्गों की खुल गई किस्मत! अब 75 साल तक मिलेगी पेंशन, बदल गए ये बड़े नियम- जानें

डेस्क : बुजुर्ग व्यक्ति के लिए एक अच्छी खबर निकल कर सामने आई है, बता दे की सीनियर सिटीजन के लिए NPS की ओर से चलाई जा रही योजना में बड़ा बदलाव हुआ है। अब NPS में निवेश की अधिकतम उम्र को बढ़ाकर 70 साल किया है, यानी 70 साल तक का व्यक्ति NPS में निवेश कर सकता है।

यह उन लोगों के लिए अच्छी खबर है, जो 60 साल की उम्र के बाद NPS में शामिल होते हैं, वो अब NPS खाता 75 साल की उम्र तक चालू रख सकते हैं। PFRDA का कहना है कि जब हमने NPS में जुड़ने के लिए उम्र की सीमा 60 से बढ़ाकर 65 साल की तो, साढ़े तीन सालों के दौरान 15 हजार लोगो ने NPS में अपना खाता खोला, जिनकी उम्र 60 साल के ऊपर थी, इसलिए हमने अधिकतम उम्र की सीमा को और बढ़ाने के बारे में विचार किया।

इसके अलावा भी PFRDA का कहना है कि ऐसे पेंशन फंड जो 5 लाख रुपये से कम हैं, इनमें से पूरा पैसा निकाला जा सके, अभी तक 2 लाख से कम पेंशन फंड वाले ही पूरा पैसा निकाल सकते हैं, ये निकासी टैक्स फ्री होगी, चालू वित्त वर्ष में NPS में 10 लाख नए लोगो का जोड़ने का लक्ष्य रखा है, PFRDA ने NPS के तहत गारंटीड रिटर्न वाले प्रोडक्ट्स भी लाया है। मौजूदा समय में NPS में योगदान का सिस्टम परिभाषित है, यानी पेंशन NPS पेंशन फंड के प्रदर्शन पर निर्भर करती है।