बुजुर्गों के लिए खुशखबरी: अब हर महीने मिलेंगे ₹3000 की पेंशन, यहां से जल्दी करें आवेदन..

डेस्क: देशव्यापी कोरोना महामारी के चलते भारतीय अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ा था। हालांकि, अब धीरे धीरे पटरी पर लौटने लगी है, इसी बीच केंद्र सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की है, जिसमें गरीब मजदूरों, किसानों और विद्यार्थियों को ध्यान में रखा गया, इस क्रम में केंद्र सरकार असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए पीएम श्रम योगी मानधन योजना चला रही है,इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र से जुड़े मजदूरों की सामाजिक सुरक्षा के लिए बड़ा प्रावधान लेकर आई है, जिसमे रोजाना केवल 2 रुपये बचाकर सालाना 36000 रुपये की पेंशन ली जा सकती है।

आपको बता दें कि इस योजना के तहत लोगों को हर माह 55 रुपये जमा करने पर 36 हजार रुपए की व्यवस्था की जा सकती है, इसके लिए आपके 18 साल की उम्र से रोजाना करीब 2 रुपये बचाकर योजना में इन्वेस्ट करने होंगे, इसके साथ अगर कोई 40 वर्ष की उम्र से योजना की शुरुआत करता है तो उसको हर महीने 200 रुपये जमा करना होंगे।

वही जैसे ही आपकी उम्र 60 साल होगी तो उसको पेंशन के तौर पर 3000 रुपये महीना मिलने शुरू हो जाएंगे, यानि सालाना 36000 रुपये साल मिल सकेंगे, इस योजना का लाभ पाने के लिए आपके पास केवल बचत बैंक खाता और आधार कार्ड होना जरूरी है, योजना के लिए पात्र व्यक्ति की उम्र 18 साल से कम और 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।