आम आदमी को मिलेगी राहत- सस्ता होगा खाने का तेल, जानें- क्या है रेट…

भारत में बढ़ती महंगाई को देखते हुए RBI ने अपनी चिंता पिछले ही दिनों व्यक्त की थी. इसके बाद से ही केंद्र सरकार ने महंगाई को काबू करने को लेकर कई बड़े और अहम फैसले लेने शुरू कर दिए है. इसी क्रम में भारत सरकार ने बुधवार को रिफाइंड सोया आयल रिफाइंड सनफ्लॉवर आयल पर लगने वाली इम्पोर्ट ड्यूटी को अब घटा दिया है.

कितनी कम की गई है इम्पोर्ट ड्यूटी: महंगाई को देखते हुए भारत सरकार ने एक अहम फैसला लिया है जिससे देश की बढ़ती महंगाई को रोका जा सके. रिफाइंड सोया ऑयल रिफाइंड सनफ्लावर ऑयल पर लगने वाले इंपोर्ट ड्यूटी को 17 साल से घटाकर 12.5 फ़ीसदी किया गया है जिससे उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत महसूस होगी.

भारत सरकार का यह फैसला आज गुरुवार से पूरे देश में लागू हो जाएगा भारत वेजिटेबल ऑयल के दिशा में अगर बात करें तो दुनिया का सबसे बड़ा आयात करता या खरीदार रहा है तकरीबन 60 फ़ीसदी वेजिटेबल ऑयल भारत दूसरी देशों से खरीदता है हर हर साल इस देश में 24 एमटी खाद्य तेल की खपत होती है जिसमें से 14 एमटी खाद्य तेलों को भारत आयात करता है

पाम आयल तेल का आयात बढ़ा: माह नवंबर 2022 से लेकर अप्रैल 2023 तक पाम आयल के उत्पादों की आयात में बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान में पाम आयल के आयात में 61 फीसदी का आयात हुआ है वही दूसरे तेल के उत्पादों का आयात में घटोत्तरी हुई है.