E-Shram card की अगली किश्त को लेकर हुआ बड़ा बदलाव – अब इस दिन ट्रांसफर की जाएगी किश्त

डेस्क : सरकार की तरफ से भरपूर प्रयास किया जा रहा है कि जितने भी लोग असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे हैं उनके लिए ज्यादा से ज्यादा मदद की जाए। इसके लिए सरकार जनवरी से ही करीब एक करोड़ से ऊपर कामगारों के भरण-पोषण की तैयारी कर रही है जिसके चलते श्रम कार्ड(E-Shram card) की योजना को अनेकों लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।

श्रम कार्ड के माध्यम से लोगों के खाते में ज्यादा से ज्यादा पैसे भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वैसे सरकार ने कई लोगों के खाते में पहली श्रम कार्ड(E-Shram card) की क़िस्त को ट्रांसफर कर दिया है। श्रम कार्ड के तहत हर कामगार मजदूर और असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे व्यक्ति को ₹500 हर महीने देने की प्रक्रिया चल रही है। बता दें कि हर दो महीने पर सरकार हजार रुपया भेज ती है। यदि आप भी उन लोगों में से एक हैं जो सरकार के द्वारा आने वाली अगली क़िस्त का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत काम की है।

सभी लोग यह जानना चाह रहे हैं कि अब अगली किस्त कब आएगी तो आपको बता दें कि जब यह सवाल श्रम विभाग से पूछा गया तो श्रम विभाग ने कहा कि अभी अनेकों खातों पर जांच पड़ताल की जा रही है। जैसे ही यह जांच पड़ताल की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो तुरंत सभी कामगार मज़दूरों को यह किश्त का पैसा भेज दिया जाएगा। जैसे ही उन सभी खातों में पात्रता की जांच पूरी हो जाएगी तो पैसा भेजने में सरकार को देरी नहीं लगेगी।

जब से करोना की लहर आई है तब से देश का श्रमिक मजदूर कंजर पड़ गया है। बता दें की पहली लहर में श्रमिक मजदूर सबसे ज्यादा प्रभावित हुए थे, ऐसे में सरकार शुरू से ही लगातार प्रयास कर रही है कि जितने भी लोगों असंगठित क्षेत्र में है जैसे कि नाई, धोबी, दरजी, मोची, सब्जी विक्रेता उन सबकी मदद के लिए सरकार ने यह प्रयास किया है। इस प्रकार के लोगों के लिए जीवन इतना आसान नहीं होता, लेकिन सरकार की इस मदद से सरकार को भरपूर विश्वास है कि इन सभी लोगों की जीवनशैली में परिवर्तन आ सकता है।