क्या आपके पास भी स्टार निशान वाला ये 500 का नोट है? RBI ने दिया बड़ा अपडेट…

Reserve Bank : सरकार ने कुछ समय पहले ही 2000 रुपए के नोट को चलन से बाहर कर दिया है और अब इसका प्रोडक्शन भी बंद कर दिया गया है। मोदी सरकार के आने के बाद करेंसी को लेकर कई फैसले लिए गए हैं जिससव काले धन पर रोक तो लग रही है लेकिन आम जनता को परेशानी भी हो रही है।

अब स्टार वाले नोट को लेकर जनता काफी परेशान है, क्योंकि कुछ दिनों से बाजार में 500 रुपये के नोट दिखाई दे रहे है जिन पर स्टार बना हुआ है। लेकिन लोगों की चिंता को दूर करते हुए RBI ने स्टार वाले 500 के नोट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।

क्यों जारी किए ऐसे नोट

हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank) ने इन नोटों के बारे में बयान जारी करते हुए कहा है कि जिन नोटों की छपाई गलत हो गई थी उनके सीरियल नंबर के आगे ‘स्टार’ लगाकर इन्हें दोबारा प्रिंट किया गया है। जिस किसी सीरियल नंबर वाली नोटों की गड्डी में गलत तरीके से नोट छप गए है उनके आगे RBI ने स्टार अंकित कर दिया है और ये नोट भी मान्य और वैध है।

कुछ समय तो सोशल मीडिया पर सीरियल नंबर के आगे स्टार अंकित नोटों को नकली बताया जा रहा है। लेकिन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने लोगों की आशंकाओं को खारिज करते हुए इन नोटों को भारतीय बाजार में वैलिड बताया है।

RBI ने दी जानकारी

गुरुवार के दिन RBI ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि स्टार अंकित 500 नोट भी बाकी नोटों की तरह वैलिड है। नोट पर स्टार बना होना इस बात का संकेत है कि ये नोट दोबारा छापे गए हैं या नकली नोट को बदलकर इन्हें सही प्रिंट किया गया है।

इसके अलावा सरकार और RBI ने 2000 रुपये के नोटों को जमा करने के लिए 30 सितंबर आखिरी तारीख तय की है। अगर आपके पास भी 2000 रुपये के कोई नोट है तो उसे निर्धारित समय से पहले अपने खाते में जमा करा दें या बैंक में जाकर इसे बदलवा लें।