सितंबर महीने में हर हाल में निपटाएं बैंक, आधार और पैन कार्ड से जुड़े ये 5 जरूरी काम…..

September Deadline : यदि आपने बैंक और पैन कार्ड से जुड़े इन कामों को अभी तक टाल रखा है या आप किसी वजह से भूल गए हैं तो आपको बता दें कि इन जरूरी कामों को पूरा करने की डेड लाइन सितंबर में ही खत्म हो रही है, तो आप सितंबर में इन पांच कामों को जरूर पूरा कर लेंइन डेड लाइन में छोटी बचत योजना (Small Saving Schemes) के साथ आधार-पैन को लिंक करवाना, अपने आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करना, 2000 रुपए के नोट को जमा करना आदि इसमें शामिल हैं।

आधार कार्ड अपडेट करवाएं

पहला और सबसे महत्वपूर्ण काम जो आपको इस सितंबर पूरा करना है वो है आधार को अपडेट करना। आधार आज एक सबसे महत्वपूर्ण और जरूरत का कार्ड है, जिसके बिना आप कोई भी जरूरी और वैध काम नहीं कर सकते, फिर चाहे आपको जमीन खरीदना हो, कोई जरूरी बैंक लोन लेना हो। फ्री आधार कार्ड अपडेट की तारीख पहले 14 जून 2023 थी, जिसे अब बढ़ाकर 14 सितंबर कर दिया गया है यानी आप इस तारीख तक अपना आधार कार्ड में पता, फोन नंबर जैसी जरूरी बातों को अपडेट करवा सकते हैं।

स्मॉल सेविंग्स स्कीम में पैन-आधार लिंक

वित्त मंत्रलाय के अनुसार छोटी बचत योजना (Small Saving Schemes) में 30 सितंबर 2023 तक आधार और पैन कार्ड लिंक करवाना अनिवार्य किया गया है, तो आप अपने बैंक बचत खाते या पोस्ट ऑफिस खाते को जल्द से जल्द आधार पैन से लिंक करवा लें नहीं तो आपका अकाउंट फ्रीज किया जा सकता है। 1 अक्टूबर 2023 से अकाउंट को फ्रीज या सस्पेंड कर दिया जाएगा। इसके साथ ही इसको पीएफ (Provident fund), राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) में भी इनको लिंक करवाना जरूरी है।

2000 के नोट को बदलना

आरबीआई ने 19 मई 2023 को 2000 के नोट को चलन से बाहर करने का फैसला किया था और इसकी डेडलाइन 30 सितंबर 2023 रखी गई थी और जैसा कि सितंबर आ गया है तो आप सबसे पहले 2000 के नोट को जमा करवा दें नहीं तो आपकी बड़ी रकम अमान्य हो सकती है।

डीमैट अकाउंट नॉमिनेशन SEBI ने ट्रेडिंग करने वालों और डीमैट अकाउंट (Demat Account Nomination) रखने वालों के लिए नॉमिनेशन करने के लिए अंतिम तारीख 30 सितंबर 2023 रखी है। यदि डीमैट अकाउंट होल्डर्स इस प्रकिया को पूरा नहीं करते हैं तो उनके अकाउंट फ्रीज किए जा सकते हैं।

वी केयर डिपॉजिट स्कीम

ये SBI बैंक की डिपॉजिट स्कीम है और ये वी केयर डिपॉजिट स्कीम (We Care Deposit Scheme) 30 सितंबर 2023 को खत्म हो रही है, जिसमें डिपॉजिट पर 50 बेसिक पॉइंट्स का अतिरिक्त ब्याज मिलेगा।तो अगर इनमें से कोई भी काम आपका रह गया है, तो उसे आज ही पूरा कर लें और जल्दी ही डेडलाइन खत्म हो जायेगी।