बेटी की शादी की टेंशन खत्म! इस योजना के तहत मिलेंगे पूरे 65 लाख रूपए, जानिए – पूरा प्रोसेस..

न्यूज़ डेस्क : देश में अब बेटियों के प्रति लोगों की सोच बदल रही है। अब घर में बेटी के जन्म लेने पर खुशी छा जाती है। इसमें सरकार अहम रोल अदा कर रही है। इसके इसलिए कई जागरूकता अभियान और योजनाएं चलाए जा रहे हैं। ऐसे में अब बेटियों की भविष्य की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।

दरअसल सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) के तहत बेटियों के बेहतर भविष्य व शादी विवाह के लिए एक बड़ी रकम मिलेगी। इस योजना में 10 वर्ष से कम आयु के बच्चियों का खाता खोला जाता है। इसमें यदि आप अपने बेटी के लिए महज 100 रुपये डेली बचाते हैं तो 15 लाख और 416 रुपये बचाने पर 65 लाख रुपये मिलेंगे, जिससे बेटियों की सभी जरूरतें आसानी से पूरी हो सकेंगी। इस योजना के तहत एक परिवार से किसी दो ही बच्चीयों का खाता खोले जाने का प्रावधान है। यदि एक माता-पिता के तीन बेटियां है तो इसमें 2 ही बेटियों का खुलेगा। इसमें किसी बच्ची के जन्म के समय से 10 साल की आयु के बीच में 250 रुपए के साथ इस योजना का हिस्सा बन सकते हैं।

कहां खुलवाएं खाता : यह योजना में निवेश करने के लिए किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में अपना एकाउंट खुलवा सकते हैं। इस योजना में कम बचत में अधिक राशि मिलता है। यह योजना बेटियों को बढ़ावा देने में भी योगदान दे रही है। वहीं इसमें निवेश किए जाने वाले राशि बच्ची की 21 साल के उम्र में बच्ची खुद से पैसा निकाल सकती है।

कितना निवेश करना होगा : चालू वित्त वर्ष में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत सालाना अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक जमा किये जा सकते हैं। वहीं इस पर 7.6 फीसदी ब्याज मिलेगा। इस योजना में जमा किये जाने वाली राशि 9 साल 4 महीने में डबल रोल हो जाती है।

जानिए क्या है गणित

  • सरकार की इस योजना में प्रति महीने 3000 रुपये जमा करते हैं और इसको सालाना देखें तो 36000 रुपये होते हैं। यह रकम 14 वर्ष बाद 7.6 फीसदी सालाना चक्रविधि ब्याज के हिसाब से 9,11,574 रुपये प्राप्त होंगे।
  • यह रकम मेच्योरिटी 15,22,221 रुपये हो जाएगी। महज 100 रुपये की बचत से आप 15 लाख रुपये बेटी के लिए रख सकते हैं।
  • यही यदि रोजाना 416 रुपये बचाते हैं तो मेच्योरिटी के समय कुल ल 65 लाख रुपये मिलेंगे।