कर्मचारियों के DA में हुई बढ़ोतरी- अब बढ़ सकता है 46 फीसदी तक महंगाई भत्ता, जानें –

DA Hike : अगर आप केंद्रीय कर्मचारी हैं आपके घर में कोई केंद्रीय कर्मचारी है तो उसके लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी से पता चला है कि अब केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले होने वाली है और उनकी सैलरी में भी इजाफा होने की उम्मीद की जा रही है। मार्च के महीने में सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA Hike) में 4 फीसदी बढ़ोतरी कर दी है। मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि अब जुलाई के महीने में एक बार फिर इनके DA में बढ़ोतरी सम्भव है।

क्या आया है नया अपडेट : वर्तमान में कर्मचारियों को 42 फ़ीसदी महंगाई भत्ता दिया जा रहा है, जो 1 जनवरी 2023 से प्रभावी हो चुका है। लेकिन पिछले 6 महीने AICPI इंडेक्स के आंकड़ों को देखते हुए कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की जाएगी। अप्रैल महीने में AICPI आंकड़े मार्च के मुकाबले में 0.72 प्रतिशत बढ़े है। मार्च में ये 133.3% थे जो अब अप्रैल में 134.02% तक पहुंच गए है।

इतना बढ़ सकता है महंगाई भत्ता : मौजूदा आंकड़ों को देखते हुए कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) 45.4% तक पहुंच चुका है, अभी तक मार्च के आंकड़े जारी किए गए हैं। इसके अलावा मई और जून के आंकड़े आने पर DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी होना संभव है। अगर आने वाले दो महीने में इंडेक्स 0.58% बढ़ जाता है तो जुलाई में कर्मचारियों का DA 46 फीसदी तक बढ़ सकता है।

हर महीने इतना बढ़ा इंडेक्स : आपको बता दें कि सातवें वेतन आयोग के अनुसार AICPI इंडेक्स के आंकड़ों में जनवरी में बढ़ोतरी हुई थी, जबकि फ़रवरी में कमी आई थी। फ़रवरी में इंडेक्स के आंकड़े 132.7 अंक पर थे जो कि मार्च में बढ़कर 133.3 अंक तक पहुंच गए है। इसके बाद अप्रैल के महीने में भी तगड़ा उछाल आया है। अप्रैल के महीने में AICPI इंडेक्स के आंकड़े 134.02 अंक तक पहुंच गए है जिनके आधार पर DA 45.4 फीसदी पहुंच चुका है। अब मई और जून के आंकड़ों का अनुमान लगाने से DA 46 फीसदी तक जा सकता है।