नाराजगी के बीच Chirag Paswan ने चाचा के छुए पैर, पशुपति पारस ने गले लगाकर दिया आशीर्वाद…

Chirag Paswan : बीते मंगलवार को BJP के नेतृत्व वाले NDA की बैठक हुई। इसमें NDA के अन्य दलों के साथ लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के प्रमुख चिराग पासवान (Chirag Paswan) और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के चीफ पशुपति पारस शामिल हुए।

बैठक के दौरान चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने अपने चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के पैर छुए। इस पर पशुपति पारस (Pashupati Paras) ने भतीजे चिराग पासवान (Chirag Paswan) को गले लगा लिया।

आपको बता दे की चिराग पासवान (Chirag Paswan) और उनके चाचा के बीच मेल-मिलाप की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मालूम हो की कि इससे पहले पशुपति पारस बोल चुके हैं कि दोनों पार्टियों का विलय नहीं होगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Ram Vilash Paswan) की देहांत के बाद उनकी लोक जनशक्ति पार्टी (LJP ) दो गुट में बंट गई थी।

वही, राम विलास पासवान के देहांत के बाद चाचा को केंद्र सरकार में मंत्री बनाए जाने की वजह से BJP से नाराज हुए चिराग पासवान (Chirag Paswan)ने सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) से मुलाकात की। उसके बाद NDA में शामिल होने का फैसला लिया. मंगलवार को NDA की बैठक के दौरान पीएम मोदी (PM Modi) ने भी चिराग पासवान (Chirag Paswan) को गले लगाया.