अब घर बनाना हुआ और महंगा – सरियों के रेट में आया भारी उछाल, जानें – नया रेट..

डेस्क : देशभर में मानसून के सीजन में निर्माण गतिविधियों में कमी आ ही जाती है जिसका असर निर्माण सामग्री पर भी दिखता है. मानसून के सीजन में इसी कारण कंस्ट्रक्शन के सामानों की कीमतों में भी गिरावट आ रही थी. हालांकि अब त्योहारी सीजन भी आ रहा है जिसके चलते निर्माण गतिविधियां भी और जोर पकड़ रही हैं।

हालांकि एक उत्पाद ऐसा है जिसके दाम अब भी देश में फिर से चढ़ रहे हैं जिसके चलते घर बनाने से लेकर ऑफिस बनाने या कमर्शियल-रेसीडेंशियल निर्माण आदि में सभी की लागत अब बढ़ेगी। बता दे की सरिये की मांग चढ़ने के बाद से सरियों के दाम में फिर एक बार उछाल देखा जा रहा है. बता दें कि अप्रैल में सरियों के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुँच गए थे लेकिन जून में इनके दाम में बड़ी गिरावट भी देखी गई थी।

जून 2022 में सरियों के दाम गिरकर 45 हजार रुपये प्रति टन पर आ गए थे और अब जून के आखिर के बाद से इसमें फिर से तेजी देखने को मिल रही है. इस समय एक बार फिर सरियों के दाम 59,000 रुपये टन तक पहुँच गए हैं. हालांकि एक राहत की बात यह है कि यही सरिये के दाम अप्रैल 2022 में 85 हजार रुपये प्रति टन के हो गए थे पर अब उससे काफी नीचे हैं.