Gold Price : यहाँ सस्ते में मिल रहा सोना, बस पूरी करनी होगी ये शर्तें! जानें –

Gold Price : हमारे देश भारत में अधिकतर लोगों के पास सोने के रूप में ही बचत होती हैं। कई ऐसे लोग हैं जो सोना खरीद कर उसे बचत के रूप में जमा करते हैं। देश में सोने (Gold) की डिमांड को पूरा करने के लिए 90 प्रतिशत सोना विदेशों से खरीदना पड़ता है।

देश में सोने की डिमांड को पूरा करने के लिए 2022 में 706 टन सोना दूसरे देशों से खरीदा गया था। साल 2022 में विदेशों से सोने की खरीद पर करीब 36.8 बिलियन डॉलर खर्च किए गए थे। लेकिन वर्तमान समय में भारत में सोने की कीमत (Gold Price) 61,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच चुकी है। लेकिन अब आप चाहे तो काफी कम और सस्ती कीमत में भी सोना खरीद सकते हैं।

मिलेगा टैक्स फ्री गोल्ड

अगर कोई भी भारतीय भूटान (Bhutan) के थिम्पू या फुएंतशोलिंग जाता है तो उसे भूटान की तरफ से टैक्स फ्री सोना खरीदने का मौका दिया जाता है। वर्तमान में भूटान ने भारत से आने वाले टूरिस्ट लोगों को 20 ग्राम Gold टैक्स फ्री ले जाने की अनुमति दी है।

इस योजना को लागू करने के पीछे भूटान चाहता है कि अमीर भारतीय लोग हिमालयी प्रदेश में आकर भ्रमण करें। भूटान के पर्यटन विभाग ने आधिकारिक तौर पर भूटान घूमने को टैक्स फ्री करने के साथ ही टैक्स फ्री सोना देने की सुविधा भी शुरू की है।

सबसे अधिक भारतीय लोग दुबई (Dubai) में जाते हैं ताकि वह सस्ता सोना खरीद सके। लेकिन भूटान के द्वारा भी ऐसी सुविधा दी जा रही है। भारतीयों को पर्यटन के लिए आकर्षित करने के लिए टैक्स फ्री सोना (Tax Free Gokd) देकर भूटान अपने राजस्व को बढ़ाना जाता है और विदेशी मुद्रा भंडार को भरना चाहता है।

इसके लिए भारतीय पर्यटकों को कुछ नियम व शर्तों को पूरा करना होगा और टेक्सफ्री दुकानों से 20 ग्राम सोना ले सकते है। फुएंतशोलिंग भूटान का सबसे बड़ा शहर है और यह बंगाल के अलीपुरद्वार जिले के जयगांव की सीमा के पार स्थित है।

ये शर्ते करनी होगी पूरी

भूटान की तरफ से टैक्स फ्री दुकानों से दिए जाने वाले सोने को पाने के लिए भारतीय पर्यटकों को कुछ शर्ते भी पूरी करनी होगी। इसके लिए उन्हें एक SDF का पेमेंट करना होगा और एक रसीद देनी होगी जिससे पता लगाया जा सके कि ये भारतीय पर्यटक भूटान के पर्यटन विभाग द्वारा प्रमाणित होटल में एक रात रुका है। इसके अलावा उसे अमेरिकी डॉलर में भुगतान करना होगा। इन सभी शर्तो को पूरा करने के बाद आप भूटान से 22 कैरेट का 10 ग्राम सोना जिसकी कीमत 27 से 30 हजार रुपये है, ले जा सकते है।