PPF Shceme : महज 5,000 रुपये के निवेश पर मिलते हैं 42 लाख, जानें- कैसे

PPF Shceme : अगर आप पीपीएफ योजना (PPF Shceme) में पैसा निवेश करने का प्लान बना रहे हैं या फिर निवेश कर चुके हैं तो यह खबर आपके काम की होने वाली है. योजना के तहत आप एक करोड रुपए से अधिक का फंड आसानी से खड़ा कर सकते हैं.

आज के समय में लंबी निवेश के लिए पब्लिक प्राइवेट फंड सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है. ओके इसमें सरकारी गारंटी के साथ-साथ आपका पैसा सुरक्षित रहने का भी दावा किया जाता है. अच्छी बात यह है कि आपको अच्छा रिटर्न भी दिया जाता है जिस पर आपको कोई टैक्स नहीं देना पड़ता है.

लंबे समय के लिए निवेश का एक अच्छा विकल्प

इस योजना के तहत आप लंबे समय पीरियड के लिए पैसा निवेश कर सकते हैं. आप चाहे तो हर साल 1.5 लाख रुपए तक इस पीपीएफ स्कीम के तहत निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में निवेश करने वाली राशि का बाजार में उतार-चढ़ाव से कोई असर नहीं पड़ता है और आपको इसके साथ चक्रवृद्धि ब्याज की भी सुविधा दी जाती है.

कैसे कमाएं 42 लाख रुपए तक ?

अगर आप इस पीपीएफ स्कीम (PPF Shceme) के तहत हर महीने ₹5000 तक निवेश करते हैं तो पूरे साल के लिए आपका निवेश ₹60000 पहुंच जाता है. अगर आप इस निवेश को 15 साल तक करते रहते हैं तो आपकी कल राशि 16,27,284 रुपए पहुंच जाता है. वहीं अगर आप जमा राशि को 5-5 साल के पीरियड के लिए और बढ़ा देते हैं तो 25 साल बाद आपका फंड लगभग 42 लाख रुपए तक हो जाता है. जिसमें आपके द्वारा जमा की गई राशि 26,45,066 रुपए होगी और आपको ब्याज के तौर पर 15,12,500 रुपए मिलेगा.

यहां से खोल सकते हैं PPF Account.

हालांकि अगर आप इस पब्लिक प्राइवेट फंड योजना के तहत कम निवेश करना चाहते हैं तो न्यूनतम ₹500 भी निवेश कर सकते हैं. रही बात इस अकाउंट खोलने की तो आप अपने नजदीकी डाकघर या बैंक में जाकर संपर्क कर सकते हैं.

वहीं सरकार भी 1 जनवरी 2023 से इस स्कीम के तहत 7.5 फ़ीसदी की दर से ब्याज का लाभ भी लोगों को दे रही है. हालांकि इस पीपीएफ स्कीम (PPF Shceme) की मैच्योरिटी 15 साल की ही है. अगर आप इसे और आगे बढ़ना चाहते हैं तो 5 साल के ब्लॉक में इसे बढ़ाने के लिए आसानी से आवेदन भी कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप अपने निवेश की प्रक्रिया आगे जारी रख सकते हैं.