7वें आसमान से गिरा Gold – महज ₹32862 में खरीदें प्रति 10 ग्राम सोना, जानें –

Gold Rate : आज से नए कारोबारी हफ्ते की शुरुआत हो रही है। ऐसे में अगर आप भी सोना (Gold Rate) और चांदी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए बेहद अच्छी और जरूरी खबर है। आपको पास गोल्ड ऑलटाइम हाई से 2700 रुपये प्रति 10 gm तो चांदी 15400 रुपये प्रति kg से भी ज्या सस्ता खरीदने का मौका है।

दरअसल पिछले कई हफ्तों से गोल्ड (Gold Rate) और चांदी के दाम में लगातार तेजी दर्ज की जा रही थी। लेकिन पिछले 2 हफ्ते से सोने और चांदी के दाम में नरमी आई है। ऐसे में शादी-व्याह के सीजन में सभी लोगों की नजर आज इस बात ही पर होगी की सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी का क्या रूख रहता है।

2 दिन बाद आज जारी होगा नया रेट : दरअसल आज से ही नए कारोबारी हफ्ते की शुरुआत हो रही है। आज नए कारोबारी हफ्ते का पहला ही दिन है। इससे पहले पिछले कारोबारी हफ्ते में सर्राफा बाजार में सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी तेजी दर्ज गई थी। ऐसे में आज सबकी नजर इस बात पर ही होगी की नए कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कैसी चाल रहने वाली है।

शुक्रवार को यह था सोने-चांदी का रेट : इस कारोबारी हफ्ते के 5वें और और अंतिम दिन शुक्रवार को सोना (Gold Price Update) 253 रुपये प्रति 10 gm की दर से सस्ता होकर 56175 रुपये प्रति किग्रा के स्तर पर जाकर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना 50 रुपये प्रति 10 gm की तेजी के साथ 56428 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बंद हुआ था।

वहीं शुक्रवार को भी चांदी (Gold Price Update) की कीमत में भी थोड़ी नरमी दर्ज की गई। शुक्रवार को चांदी 889 रुपये की गिरावट के साथ 64500 रुपये प्रति kg पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को चांदी (Silver Rate) 431 रुपये की नरमी के साथ 65389 रुपये प्रति kg के स्तर पर जाकर बंद हुई थी।